स्मैक लेकर आया तस्कर गिरफ्तार …..छोटे बच्चों से बिकवाता था स्मैक; साढ़े तीन लाख की स्मैक हुई बरामद

ऑर्डर पर स्मैक लाकर ग्वालियर शहर में खपाने वाले तस्कर को क्राइम ब्रांच और जनकगंज थाना पुलिस ने दबोचा है। तस्कर बच्चों का पैंडलर बनाता था। पकड़े गए तस्कर से पुलिस को 35 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई है। पुलिस अब पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में जुटी हुई है, कि वह स्मैक की सप्लाई किसे देता है।

सीएसपी आत्माराम शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि लक्ष्मीगंज इलाके में एक तस्कर ऑर्डर पर स्मैक की सप्लाई देता है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी जनकगंज डॉक्टर संतोष सिंह यादव को सूचना की तस्दीक व आरोपियों को पकडऩे का टॉस्क दिया। जिस पर क्राइम ब्रांच और जनकगंज थाना पुलिस की दो टीमें बनाई और लक्ष्मीगंज में जानकारी जुटाई तो पता चला कि विक्की उर्फ वीरेंद्र मौर्य निवासी गल्ला मण्डी के पास स्मैक की सप्लाई देता है।

इसका पता चलते ही दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर वीरेन्द्र को दबोचा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब 35 ग्राम स्मैक की खेप बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए बताई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बच्चों को भी बनाता था नशे का आदी

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया तस्कर नाबालिग बच्चों की मदद से स्मैक बिकवाता था और छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर उन्हें भी इसका आदी बनाता था। पुलिस अब नाबालिग बच्चों की पड़ताल में लग गई है, जिन्हें आरोपी ने इस नशे का आदी बनाया है।

किस-किस को सप्लाई, पूछताछ शुरू
क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच व जनकगंज थाना पुलिस ने एक तस्कर को 35 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि वह ऑर्डर पर स्मैक की खेप लेकर आता था। और छोटे-छोटे बच्चों से माल की सप्लाई करवाता था उसके अन्य अपराध के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *