datiya… मेडिकल कालेजों में प्रशासनिक दखल का विरोध ….सांकेतक विरोध कर एमटीए ने कहा- डीन और सुप्रिटेंडेंट पर प्रशासनिक अधिकारी का होल्ड ठीक नहीं
मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक अधिकारियों के दखल के विरोध में गुरुवार को दतिया मेडिकल कॉलेज के एमटीए मेडिकल (टीचर्स एसोसिएशन) विरोध में उतर आया। सांकेतक विरोध प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज दतिया में किया गया। उन्होंने कहा – डीन और सुप्रिटेंडेंट के पदों के ऊपर किसी प्रशासनिक अधिकारी का होल्ड देना ठीक नहीं है।
एमटीएस (टीचर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष डॉक्टर पी अधिकारी ने बताया कि शासन मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को प्रशासनिक अधिकारी को देना चाहती है। इसकी कोई आवश्यकता नहीं है, अभी तक डीन और सुप्रिटेंडेंट ही मेडिकल कालेजों की व्यवस्था देखते हैं। उन्होंने कहा – प्रदेश के 13 मेडिकल कालेजों का एमटीए इस फैसले का विरोध कर रहा है। डीन और सुप्रिटेंडेंट के पदों के ऊपर किसी प्रशासनिक अधिकारी का होल्ड देना ठीक नहीं है। सांकेतिक विरोध में एमटीए के सचिव डॉ. विजय चौधरी, एमटीए मीडिया प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता सहित जूनियर और सीनियर डॉक्टर मौजूद रहे।