बाराबंकी मामला: CM योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव आबकारी को सौंपी गई जांच, अब तक 12 पर गिरी गाज
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अभी तक 12 अधिकारी और कर्मचारी निलंबित किए जा चुके है. सीएम योगी के निर्देश पर मामले की जांच प्रमुख सचिव आबकारी को सौंपी गई है.
जानकारी के मुताबिक, आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह के निर्देश पर बाराबंकी के जिला आबकारी अधिकारी शिवनारायण दुबे, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक रामतीरथ मौर्य, 3 हेड कांस्टेबल और 5 कांस्टेबल समेत आबकारी विभाग में 10 निलंबित हुए है. वहीं, डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर बाराबंकी में रामनगर सर्किल के सीओ पवन गौतम और इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को निलंबित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संवेदना व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.