ग्वालियर….. करोड़ों की चपत लगाकर एजेंट फरार …..
ग्वालियर में कारोबारियों से हुंडी के बहाने करोड़ों रुपए लिए, दलाल के दफ्तर पहुंची पुलिस ने जब्त किए डॉक्यूमेंट…….
ग्वालियर में कारोबारियों को करोड़ों रुपए की चपत लगाकर फरार हुआ हुंडी दलाल की तलाश में स्पेशल टीम बनाई गई हैं। रविवार को हुंडी दलाल पर पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है। दलाल दाल बाजार में ही कारोबारी है। अन्य बड़े कारोबारियों से उसने करोड़ों रुपए हुंडी (मोटे ब्याज पर) चलाने के लिए लिया। इसके बाद रुपए लेकर लापता हो गया। अभी तक 9 से 10 कारोबारी सामने आ चुके हैं। इनमें से 40 से 50 करोड़ रुपए ठगने की बात सामने आई है। पुलिस को आशंका है कि FIR के बाद दलाल के शिकार अन्य कारोबारी भी पुलिस के पास पहुंचेंगे। पुलिस की एक टीम दलाल के घर और दफ्तर पहुंची। यहां से रिकॉर्ड जब्त किया है।
यह है पूरा मामला
दाल बाजार निवासी आशु उर्फ आशीष गुप्ता कारोबारी होने के साथ-साथ हुंडी पर पैसा चलाता है। वह शहर के बड़े कारोबारियों से रुपए लेकर हुंडी (ब्याज पर पैसा चलाना) के लिए पैसे लेता है। वह दाल बाजार, लोहिया बाजार और सराफा बाजार के साथ ही अन्य व्यापारियों का पैसा हुंडी के माध्यम से बाजार में लगवाता था। कुछ समय में उसने व्यापारियों का करोड़ों रुपए ब्याज पर लगवाया और विगत सप्ताह गायब हो गया। जब आशीष के गायब होने का पता व्यापारियों को लगा तो हड़कंप मच गया।
कारोबारी उसके घर पर पहुंचने लगे, लेकिन परिजन ने भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया। परेशान करने पर पुलिस के पास जाने की धमकी दी। दलाल के गायब होने पर उसके शिकार हुए कारोबारी एक-एक कर सामने आए। एकत्रित होकर कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत की। मामले में पहले पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू की फिर रविवार को दलाल पर मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को पुलिस की एक टीम कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में दलाल के घर व दफ्तर पहुंची है। यहां उसके दस्तावेज व रिकॉर्ड खंगाले हैंं।
तलाश में लगी हैं तीन स्पेशल टीम
थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने बताया कि फरार दलाल के घर से रिकार्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं उसकी तलाश में पुलिस की 3 टीमें लगी हुई है। वहीं एक अन्य टीम उसके परिचित व रिश्तेदारों की जानकारी जुटा रही है। जिससे उसके बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
कारोबारियों को थमाई फर्जी हुंडी रसीद
व्यापारियों की परेशानी यह है कि जिन लोगों को उन्होंने ब्याज पर पैसा दिया है आशीष ने उनकी फर्जी हुंडी थमाई है और वह पैसा लेने से इनकार कर रहे है। ऐसे में अगर उनका पैसा वापस नहीं मिला तो वह बर्बाद हो जाएगे। इसके चलते पीड़ित व्यापारी बीते रोज एसपी अमित सांघी से मिले और शिकायत की।
पहले भी पैसा लेकर गायब हुए है व्यापारी
यह पहला मौका नहीं है कि इस तरह कारोबारियों का पैसा लेकर दलाल लगातार गायब होते रहे हैं। इससे पहले भी कई कारोबारी व दलाल गायब हुए है और कुछ समय बाद वापस आए है, लेकिन पीड़ित व्यवसायियों का पूरा पैसा वापस कभी नहीं मिला है। इस मामले में भी कारोबारियों को यही आशंका है।