भक्तों के लिए आसान होगी रामलला की राह ….अयोध्या को मिलेगी विश्व स्तर की कनेक्टिविटी,6 को गडकरी देंगे 6 हजार करोड़ की सौगात
रामलला के श्रद्धालुओं की राह बेहद आसान होने जा रही हैl हवाई, रेल व सड़क मार्ग से अयोध्या को विश्व स्तर की कनेक्टिविटी देने की योजना साकार होने लगी हैl विकास की इस कड़ी में इस सप्ताह राम नगरी को दो बड़ी सौगात मिलने जा रही हैl 3हजार500 करोड़ के 84 कोसी परिक्रमा मार्ग व 2588 करोड़ के रिंग रोड (बाईपास मार्ग) का भूमि पूजन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 6 जनवरी को करने के लिए यहां पहुंच रहे हैंl
पांच जिलों के लोग सीधे जुड़ेंगे, 275 किमी लंबा होगा मार्ग
दरअसल चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग 5 जिलों में 275.35 किलोमीटर तक फैला है जिसमें अयोध्या, बस्ती, बाराबंकी,अंबेडकर नगर समेत गोंडा जिला भी आता है।फिलहाल चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग की स्थिति बहुत खराब है।परिक्रमा करने वाले लोगों को नाव से नदी पार करनी पड़ती है। 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर बारिन बाग,अलियाबाद,नियामत गंज सहित कई कस्बे आते हैं।राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से गोंडा, रायबरेली, अयोध्या, सुलतानपुर के लोग सीधे जुड़ सकेंगे।
ताकि भक्तों के पांव में छाले न पड़ सकें
इससे पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। पयर्टन के बढ़ने से इन जिलों में निवेश के सम्भावनाओं को बल मिलेगा। उन्होंने बताया कि संतों व श्रद्धालुओं की अपेक्षा थी कि 84 कोसी परिक्रमा पथ फोर लेन का हो। उनकी मंशा अब पूरी होगी। इसको लेकर भी निर्णय ले लिया गया है। इससे किसानों व व्यापारियों को अपना सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने में काफी सुविधा होगी। परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर पैदल चलने के लिए कच्चा फुटपाथ बनेगा जिससे परिक्रमा करने वाले संतों व भक्तों के पांव में छाले ने पड़ेंl फुटपाथ 45 मीटर चौड़े परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर होगाl
पर्यटन की दृष्टि से श्रद्धालुओं व सैलानियों के लिए यह काफी अहम होगी रिंग रोड
रामनगरी में ट्रैफिक कंट्रोल व परिवहन सुविधा के लिहाज से अहम 65.8 किलोमीटर की रिंग रोड जल्द उपलब्ध होगी। पर्यटन की दृष्टि से श्रद्धालुओं व सैलानियों के लिए यह काफी अहम होगी। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसे अंतिम रूप दे दिया है। इसके लिए 2588 करोड़ का डीपीआर बनकर तैयार हैl
रिंग रोड में चार रेलवे ओवरब्रिज, नदी पर दो पुल बनेंगे
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 65.8 किमी. की रिंग रोड में चार रेलवे ओवरब्रिज, नदी पर दो पुल तथा पांच प्रमुख मार्गों पर विशेष निर्माण किए जाएंगे। जनपद के विकास में रिंग रोड एक अहम कड़ी साबित होगी।रिंग रोड से जुड़े कई इलाकों को इससे कनेक्टिविटी भी मिलेगी। बताया कि रिंग रोड से जुड़ने वाले इन इलाके के लोगों को निकट परिवहन का बेहतर माध्यम मिलेगा, जो विकास के लिए लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।कहा कि इसके निर्माण से श्रद्धालुओं व सैलानियों के साथ आम लोगों के वाहन भी सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सकेंगे, जिससे शहर के व्यस्त यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
वाराणसी,प्रयागराज व गोरखपुर से इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा
अयोध्या को प्रयागराज,वाराणसी व गोरखपुर से इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा का परीक्षण पूरा कर लिया गया हैlलखनऊ मार्ग पर भी इस सुविधा को आगामी मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगाlइस तरह अयोध्या के लिए न केवल ट्रेन की संख्या बढ़ने जा रही है बल्कि उसकी रफ्तार भी अब 60 की बजाय़ 110 या उससे ऊपर होगीl
इसी माह श्रीराम एयरपोर्ट के भूमिपूजन की तैयारी
अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट के भूमि पूजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैंl इसी माह कभी भी पीएम नरेंद्र मोदी इसका भूमि पूजन करने के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैंlसरकार का प्रयास है कि दिसंबर 2023 में रामलला को उनके नए मंदिर में पहुंचने से पहले अयोध्या को विश्व स्तरीय हवाई मार्ग से जोड़ दिया जायl इसके लिए आवश्यक 670 एकड़ भूमि जुटा ली गई हैl