पीएम की सुरक्षा में चूक से भाजपा खफा, युवा मोर्चा ने मशाल जुलूस निकालकर मुख्‍यमंत्री चन्‍नी का फूंका पुतला

पीएम की सुरक्षा में चूक से भाजपा खफा, युवा मोर्चा ने मशाल जुलूस निकालकर मुख्‍यमंत्री चन्‍नी का फूंका पुतला
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य प्रिन्‍स दुबे और अतुल पाठक के नेतृत्‍व में सड़कों पर निकाला मशाल जुलूस

भिंड। पंजाब के फिराेजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान सुरक्षा में हुई चूक को भाजपा गंभीरता से ले रही है। गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्‍य प्रिन्‍स दुबे एवं अतुल पाठक के नेतृत्‍व में कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला। पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरनजीत सिंह चन्‍नी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस गांधी तिराहे पर पहुंचा। यहां कार्यकर्ताओं ने मुख्‍यमंत्री चन्‍नी का पुतला दहन किया।
मशाल जुलूस के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज किया। आंदोलन का नेतृत्‍व कर रहे युवा नेता प्रिन्‍स दुबे ने कहा 20 मिनट तक फ्लायओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला आंदोलनकारियों के बीच फसा रहा, यह सरकार की बड़ी लारवाही है। युवा नेता अतुल पाठक ने कहा मुख्‍यमंत्री का रवैया शर्मनाक है। इस तहर की लापरवाही में संलिप्‍त अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्रालय तुरंत कार्रवाई करे। आंदोलन के दौरान जिला कार्यालय प्रभारी उपेंद्र भदौरिया, टीपू भदौरिया, अमित जैन, रक्षपाल सिंह, तरुण कटारे, विकास शर्मा, उपेंद्र राजौरिया, विक्रांत कुशवाह, असपाक खान, अर्पित मुदगल, अमित चौधरी, पिंकी शर्मा, सुशीला नरवरिया, गीता राजावत, बेबी राठौर, दीपाक शर्मा, मोनू नरवरिया, अभिषेक मिश्रा, हरिकिशन शर्मा, प्रतीक पांडेय, सदीप पाराशर, मोनू रावत, सानू शिवहरे, सोनू यादव, डालचंद्र कुशवाह, वैभव चतुर्वेदी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *