भिंड .. जहरीली शराब के लिए ओपी कहां से आई?…. भिंड में डिसलरी का रिकॉर्ड खंगालने पहुंचे आबकारी अफसर, दस्तावेज लेकर लौटे
भिंड में जहरीली शराब कांड में बनाने के लिए ओपी (केमिकल) कहां से आई? यह सवाल के हल पुलिस और आबकारी विभाग के अफसर अपने अपने स्तर पर जुटे हुए। ओपी के रिकॉर्ड की तलाश को लेकर आबकारी टीम भिंड के डिडी स्थित डिसलरी पहुंची। यहां आबकारी अफसरों ने बारीकी से छानबीन की और कुछ दस्तावेजों को जब्त किए।
शुक्रवार की रात भिंड के डिडी पर स्थित डिसलरी में ओपी तैयार किए जाने और उसे सप्लाई किए जाने का रिकॉर्ड तलाश करने पहुंचे। यहां आबकारी अफसरों ने ओपी सेक्शन को देखा। टैंकर में ओपी भरने से लेकर डिलेवरी सिस्टम को बारीकी से जांचा। इस दौरान मुरैना की आबकारी अधिकारी निधि जैन और भिंड की आबकारी अफसर बसंती भूरिया की टीम ने संयुक्त पड़ताल की है।
पिछले महीने में कितनी ओपी तैयार हुई
आबकारी अफसरों को शक है कि जहरीली शराब के लिए ओपी सप्लाई की गई है वो ओपी भिंड के आसपास तैयार हुई है। इसी आधार पर विभागीय अफसरों डिडी पर स्थित डिसलरी पर छापामार कार्रवाई की थी। जिला आबकारी अफसर भूरिया का कहना है कि पिछले महीनों में डिसलरी में कितनी ओपी तैयार हुई और कहां कहां सप्लाई है इस की पड़़ताल की जा रही है।
कंप्यूटरीकृत होता सिस्टम
दरअसल ओपी रसायन बनाने का कंप्यूटरीकृत सिस्टम होता है, उसमें माल तैयार होने से लेकर टैंकर में लोड होने व सप्लाई परमिट ऑनलाइन लिया जाता है। जीपीएस सिस्टम से टैंकर पर निगरानी की जाती है । डिलेवरी टैंकर को जहां भेजा जाता है वहां गुप्त कोड से टैंकर को खोलकर ओपी खाली कराई जाती है।
ओपी बेचने के शक पर पड़ताल
इस पूरे मामले में आबकारी अफसर बंसती भूरिया का कहना है कि जहरीली शराब कांड में ओपी डिसलरी से बेची गई। यह शक के आधार पर रिकॉर्ड की पड़ताल के लिए गए थे। जांच अभी जारी है।