रेलवे के 15 अवैध वेंडरों के खिलाफ FIR … भोपाल, बीना, खंडवा रेलवे स्टेशन में फर्जी आईडी बनाकर ट्रेनों में सामान बेचते रहे, राजस्व को भी नुकसान
मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों में फर्जी आईडी बनाकर वेंडर ट्रेनों, स्टेशनों में खाने-पीने का सामान बेच रहे हैं। भोपाल, बीना, खंडवा जीआरपी ने ऐसे ही 15 अवैध वेंडरों के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज की है। इनमें भोपाल रेलवे स्टेशन में 5 फर्जी वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बीना रेलवे स्टेशन में 9 वेंडरों को आरोपी बनाया गया है। इसी तरह, खंडवा में 1 वेंडर पर FIR दर्ज की गई है। जीआरपी ने इनके पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं। यह पहचान पत्र स्टेशन मैनेजर जारी करता है, लेकिन आरोपियों ने अवैध पहचान पत्र से सामान बेचते रहे।
जीआरपी थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि रेल पुलिस इन दिनों अवैध वेंडरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान रेल इकाई भोपाल के तहत आने वाले 10 थाना- खंडवा, आमला, इटारसी, भोपाल, हबीबगंज, बीना, विदिशा, ग्वालियर बीजी, ग्वालियर एनजी व मुरैना थाना में करीब 1200 वेंडरों के पहचान पत्र चेक किए गए। इनमें भोपाल के 5, बीना के 9, खंडवा में 1 वेंडर के पास अवैध पहचान पत्र मिला। जांच के बाद इनके खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया। अब इन वेंडरों को सामान देने वाले ठेकेदारों से भी जीआरपी पूछताछ करेगी।
वैध वेंडरों पर 1 लाख 20 हजार रुपए की पैनाल्टी
जीआरपी ने इस दौरान रेलवे स्टेशनों में वेंडरों को चेक किया। अधिकतर वेंडर अपनी जगह से दूसरी जगह सामान बेचते मिले। ऐसे वेंडरों के खिलाफ आरपीएफ ने 1 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला। कई वेंडर ऐसे भी मिले, जिन्हें रेलवे स्टेशन में सामान बेचने की अनुमति मिली है, लेकिन वे ट्रेन के अंदर सामान बेचते पकड़े गए।
मेडिकल कराया, फीस नहीं जमा की
टीआई दिनेश चौहान ने बताया कि अवैध वेंडरों को लाइसेंस के लिए मेडिकल कराना पड़ता है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद फीस जमा होती है। इनमें अधिकतर ने मेडिकल कराने के बाद फीस नहीं जमा की। जाली पहचान पत्र से वह स्टेशन, ट्रेन में सामान बेचते रहे। जब कभी पुलिस इनसे पूछताछ करती थी, तो अवैध कार्ड दिखाकर भाग जाते थे।
अवैध वेंडरों के कारनामे – अवैध तरीके से सामग्री बेचने का लाइसेंस बनवाना। – पूछताछ पर वैध ठेकेदार का नाम बताना। – मादक पदार्थ का रेल द्वारा परिवहन करना । – यात्रियों से मित्रता पूर्वक व्यववहार कर उन्हें मादक पदार्थ विक्रय कर चोरी जैसी वारदात करना । जीआरपी भोपाल ने इनके खिलाफ की एफआईआर – जयराम पिता मोहन लाल, इटारसी – जगदीश पिता बाबू लाल, भोपाल – अशोक पिता उमाशंकर सिंह, विजय नगर चांदबड़ – हेमराज कोरी पिता भगवान दास, निवासी भोपाल – ब्रजेश चतुर्वेदी पिता मनीराम, भोपाल
खंडवा में इनके खिलाफ
-विकास पिता महेश रायकवार, निवासी खंडवा
जीआरपी थाना बीना में इनके खिलाफ कार्रवाई
– अभय अहिरवार बीना का रहने वाला
– कल्याहण राय निवासी बीना
– गेंदालाल निवासी निवासी बीना
– आकाश अहिरवार निवासी बीना
– विक्की् रैकवार निवासी बीना
– विकाश राय निवासी बीना
– पवन निवासी बीना
– नरेंद्र कुमार निवासी बीना
– अरविंद निवासी बीना