शराब दुकानों की टेंडर प्रक्रिया शुरू …. जिले की शराब दुकानों को 47 समूहों में बांटा, 713 करोड़ है बेस प्राइस, देशी-अंग्रेजी शराब एक दुकान से मिलेगी
मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति के तहत शराब दुकानों को ठेका देने की प्रक्रिया आज से शुरू हुई। शहर में 145 शराब की दुकानें हैं। इस बार जिले की शराब दुकानों को 47 समूहों में बांटा गया है। 713 करोड़ रुपए बेस प्राइस तय किया गया है।
आबकारी विभाग के मुताबिक पूर्व में ठेका कंपनी प्रभा स्टार को 600 करोड़ में ठेका दिया गया था। इस बार ठेके की बेस प्राइस को बढ़ाकर 713 करोड़ रुपए रखा गया है। इसके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व में सभी दुकानों को सिर्फ दो क्षेत्र उत्तर और दक्षिण में बांटा गया था। इस बार आबकारी विभाग ने इस प्रक्रिया को बदला है।
हर समूह में तीन से चार दुकानें रखी गई है
नई प्रक्रिया के तहत सभी दुकानों को 47 समूह में बांटा गया है। हर समूह में शहर की तीन से चार दुकानें आएंगी। 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे नई आबकारी नीति में कई बदलाव किए गए हैं। इससे शराब 20% तक सस्ती हो सकती है। वहीं देशी और अंग्रेजी शराब अब एक ही दुकान से मिलेगी।