बिहार: धड़ से अलग तीन सिर बरामद, नाक व कान भी काटे
पटना में फतुहा प्रखंड के निशुबुचक गांव के बधार में शुक्रवार की सुबह धड़ से अलग तीन कटे हुए सिर मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। स्थानी लोग यह दृश्य देख सन्न हैं। तीनों सिर पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के उत्तरी किनारे स्थित खेत में 10 मीटर की दूरी पर मिले हैं। देर शाम तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई है। फतुहा थाने की पुलिस के साथ फोरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड की टीम जांच में गहनता से जुटी है। फोरेंसिक टीम ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि तीनों व्यक्तियों की तेज व धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। सबकी नाक व कान कटे हुए हैं। एक के चहरे पर अंग्रेजी में ‘एएनपी’ लिखा गया है।
शुक्रवार सुबह आठ बजे कटे हुए सिरों को सबसे पहले निशुबुचक गांव के एक किसान ने देखा। वह अपने खेत में मकई की बाली तोड़ने पहुंचा था। उसने गांव वालों को फौरन इसकी सूचना दी। इसके बाद फतुहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। करीब 12 बजे एफएसएल की टीम मौके पर गई व जरूरी जांच-पड़ताल शुरू की। ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोपहर में एफएसएल की टीम ने तीनों सिरों को कब्जे में लेकर जरूरी जांच कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतुहा थानाध्यक्ष का कहना है कि तीनों सिरों से फर्मलिन की गंध आ रही है, जिसका इस्तेमाल मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए रखे गए शरीर के अवशेष को सुरक्षित रखने में किया जाता है।
अब तक नहीं हो सकी पहचान
ग्रामीण एसपी ने बताया कि तीनों सिरों को नालंदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, इनकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पटना पुलिस आसपास के थानों समेत दूसरे जिलों में भी गुम हुए व्यक्तियों से इनका मिलान करने में जुट गई है। जिस खेत में तीनों सिर मिले हैं, उसके ठीक बगल में मकई के खेत और पूरब में पुल भी है। आसपास में झाड़ियां भी लगी हैं। .
ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र के अनुसार, घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी जांच की है। प्रथम दृष्टया लगता है कि तीनों व्यक्तियों की दूसरी जगह हत्या कर सिर यहां फेंक दिए गए हैं। मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।