ग्वालियर … गजराराजा मेडिकल कॉलेज …60 करोड़ से तैयार होगा पीजी के लिए नया कैंपस, बरई में बनेंगे 2 हॉस्टल
गजराराजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) में पीजी सीट बढ़ाए जाने के लिए नया कैंपस तैयार किया जाएगा। जिसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में नया भवन और मौजूदा हॉलों को रेनोवेट किया जाएगा। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए 30-30 बेड के दो हॉस्टल बनाए जाएंगे। ये हॉस्टल मेडिकल कॉलेज में नहीं, बल्कि बरई में बनेंगे। जिसके लिए जमीन आवंटित हो चुकी है मेडिकल कॉलेज परिसर में हॉस्टल निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण इन्हें बरई में बनाया जाएगा। ये सभी निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की पीआईयू विंग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए बीते दिनों भोपाल में हुई बैठक में निर्णय हो गया है और 60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।
35 करोड़ में मिलेंगे उपकरण 12 करोड़ रुपए में कंस्ट्रक्शन
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस प्रोजेक्ट के लिए 60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जिनमें से 12 करोड़ की लागत से हॉल, विभागीय कक्ष और हॉस्टल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। 35 करोड़ की लागत से उपकरण एवं 13 करोड़ रुपए से फर्नीचर का काम कराया जाएगा। पीआईयू द्वारा कंस्ट्रक्शन वर्क के लिए डिजाइन तैयार किया जा रहा है। जिसको लेकर आगामी दिनों में पीआईयू एवं जीआरएमसी अधिकारियों की बैठक होगी।
60 करोड़ स्वीकृत हुए हैं
पीजी सीट बढ़ाए जाने के लिए जीआरएमसी में नया भवन एवं कुछ निर्माण कार्यों का रेनोवेशन का कार्य होना है। जिसके लिए 60 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं और इसमें से 12 करोड़ के निर्माण कार्य होंगे, बाकी राशि से उपकरण एवं फर्नीचर आदि की वयवस्था की जाएगी।– प्रदीप अष्टपुत्रे, कार्यपालन यंत्री/ पीआईयू