इंदौर CMHO का तुगलकी आदेश … शनिवार को काम पर आएं, 24 घंटे मोबाइल चालू रखें; विरोध हुआ तो चार घंटे में आदेश निरस्त कर दूसरा आदेश निकाला

इंदौर CMHO डॉ. बीएस सेत्या द्वारा गुरुवार को एक आदेश जारी किया गया। इसका आशय यह था कि स्वास्थ्य विभाग आकस्मिक सेवाओं के अंतर्गत है इसलिए शनिवार को भी सभी अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर आएं। आदेश के साथ ही निर्देश भी दिए कि अपना मोबाइल 24X7 चालू रखें। कार्यालय पर समय पर आएं। शनिवार को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और कार्यालयीन समय में अपने निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहें।

CMHO ने चेतावनी भी दी कि उक्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। नियमों की अवहेलना का दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।

CMHO की ओर से इस आदेश की कॉपी सिविल सर्जन, सभी कार्यक्रम अधिकारी, सभी शाखा प्रभारी, सांवेर, मानपुर, हातोद, देपालपुर, महू, पीसी सेठी अस्पताल, सभी जोनल चिकित्सा अधिकारी आदि को भेजी गई और पालन करने को कहा गया। यह आदेश शाम 4 बजे जारी किया गया। इससे सभी अधिकारी व कर्मचारी सकते में आ गए कि माह के दूसरे व तीसरे शनिवार को जो शासकीय अवकाश रहता है, उसका आदेश CMHO द्वारा कैसे जारी किया जा सकता है। दरअसल इसके लिए एक सिस्टम होता है और यह राज्य शासन द्वारा जारी किया जाता है। विशेष परिस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा निर्णय जाता है।

यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अधिकारियों के साथ कर्मचारी संगठनों में भी विरोध होने लगा और विरोध की रणनीति भी बनने लगी। इसके चलते चार घंटे बाद CMHO ने दूसरा आदेश निकाला। इसमें बताया गया कि पूर्व में शनिवार को सुचारू रूप से काम करने का जो आदेश निकाला गया था वह तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। मामले में CMHO डॉ. सेत्या ने मीडिया को बताया कि कोविड व वैक्सीनेशन के चलते सीएम हेल्प लाइन के काम सहित कई काम पेंडिंग हैं। इसके चलते आदेश जारी किया गया था लेकिन अब निरस्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *