6 राज्यों में हिजाब का समर्थन:PHOTOS में देखिए सड़कों पर उतरे लोग, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का किया विरोध
कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनने से रोकने पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर देशभर में महिलाएं सड़कों पर हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट ने स्कूल-कॉलेजों में फिलहाल धार्मिक पहचान वाले कपड़े, चाहे वह भगवा शॉल हो या हिजाब, नहीं पहनने का अंतिरम आदेश जारी किया है।
हाईकोर्ट के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया, लेकिन शुक्रवार को देश के 6 राज्यों में हिजाब के समर्थन में सड़कों पर आवाज बुलंद करतीं महिलाओं और अन्य संगठनों की तस्वीरें सामने आईं। एक राज्य में शहर काजी ने हिजाब का समर्थन किया। वहीं, एक और राज्य में हिजाब पहनने पर ऐतराज जताने का नजारा दिखाई दिया।
देश के विभिन्न हिस्सों में हुए प्रदर्शनों और विवाद के PHOTOS:
यूपी के अलीगढ़ में निकाला गया हिजाब के समर्थन में विरोध मार्च
यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का माहौल एक बार फिर गरमाने लगा है और इस बार इसका कारण केरल में हिजाब से जुड़ी घटना है। केरल हिजाब प्रकरण के विरोध में शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विरोध मार्च निकाला गया। यह भी पढ़ें…
चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी
कर्नाटक के एक कॉलेज में शुरू हुआ हिजाब विवाद चंडीगढ़ पहुंच गया है। शुक्रवार को चंडीगढ़ प्लाजा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठे होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनके साथ अन्य अल्पसंख्यक समाज ने भी प्रदर्शन में उनका साथ दिया। इस दौरान RSS को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया गया। पूरी खबर पढ़ें…
जयपुर में भी शुरू हुआ विवाद
कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में भी हिजाब पर विवाद शुरू हो गया है। जयपुर के चाकसू में शुक्रवार को कुछ छात्राएं कस्तूरी देवी कॉलेज में हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंचीं। छात्राओं को देखकर प्रबंधन ने कॉलेज यूनिफॉर्म पहनकर आने की बात कही। इस पर छात्राएं नाराज हो गईं और विरोध शुरू कर दिया। छात्राओं ने अपने परिजन को भी कॉलेज बुला लिया। पढ़ें पूरी खबर…
मध्य प्रदेश में काजी ने कहा- हिजाब पहनें महिलाएं
मध्य प्रदेश में भोपाल के शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी ने जुमे की नमाज से पहले इस्लाम धर्म मानने वाली सभी महिलाओं से बुर्का और हिजाब पहनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिजाब पहनने में कोताही हो रही थी, इसका पालन करें। औरत की शान इसी में है कि वह मालिक की गाइडलाइन का पालन करें। हमें आज जुमे की नमाज से पहले यह कहने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि कुछ बहन बेटियां इसमें कोताही बरत रही हैं। शहर काजी ने सभी मस्जिदों से अपील की है कि यह पैगाम सभी को बताया जाए