पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत, अपनी विफलताओं के लिए नेहरू को दोष ना दें

Punjab Election 2022 के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सात साल से अधिक समय से सत्ता में है और लोगों की समस्याओं के लिए अब भी पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा रही है।

नई दिल्ली…

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने पंजाब की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी किया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि लोग कांग्रेस के अच्छे काम को याद कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी तीखा हमला बोला। मनमोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी सात साल से ज्यादा समय से सत्ता में है और लोगों की समस्याओं के लिए अब भी पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहरा रही है। उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत दी कि अपने विफलताओं के लिए वे नेहरू को जिम्मेदार ना ठहराएं।
मनमोहन सिंह ने कहा कि लोगों को अच्छे काम याद हैं। बीजेपी ने पीएम मोदी की सुरक्षा का मसला उठाकर पंजाब के सीएम और लोगों का अपमान किया। इसके साथ ही पूर्व पीएम ने ये भी कहा कि मोदी सरकार में अमीर और अमीर होता जा रहा है, जबकि गरीब और गरीब हो रहा है।

मोदी सरकार की नीतियों से बढ़ी बेरोजगारी
पंजाबी में जारी किए गए वीडियो संदेश में मनमोहन सिंह ने कहा कि मौजूदा स्थिति बहुत चिंताजनक है, क्योंकि सरकार की नीतियों की वजह से कोरोना काल में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ रही है।

मनमोहन सिंह ने कहा कि मौजूदा पीएम अपनी गलतियां मानकर सुधारने की बजाए, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते रहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के पद की खास गरिमा होती है, ऐसे में इतिहास पर दोष लगाकर अपने दोष कम नहीं किए जा सकते।

‘मुझ पर चुप और कमजोर होने के आरोप लगाए’
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि, मुझे इस बात की तसल्ली है कि मुझपर चुप, कमजोर और भ्रष्टाचारी होने के आरोप लगाने वाली बीजेपी सरकार की बी और सी टीमें अब देश के सामने बेनकाब हो चुकी हैं।किसान आंदोलन में पंजाबियत को बदनाम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले पीएम की सुरक्षा का मसला उठाकर पंजाब के सीएम सरदार चरण सिंह चन्नी, वहां की जनता का अपमान किया गया। इसी तरह किसान आंदोलन के दौरान भी पंजाब, पंजाबियत को बदनाम किया गया।
पंजाबी में वीडियो संदेश
पंजाब चुनाव को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने अपना वीडियो संदेश पंजाब में जारी किया। उन्होंने इस दौरान बेरोजगारी से लेकर महंगाई और अपनी कमजोरियां छिपाने के लिए मोदी सरकार को जमकर घेरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *