जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकी हमला, सुरक्षाबलों पर फायरिंग; 5 जवान घायल
नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में जारी ऑपरेशन आल आउट से बौखलाए आतंकियों ने सुरक्षाबलों को एक बार फिर निशाना बनाया है. आतंकियों ने इस वारदात को अनंतनाग के केपी रोड में अंजाम दिया है. इस हमले की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गए.सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में एक जवान शहीद हो गया, पांच जवान घायल हुए है. एक आतंकी के मारे जाने की भी खबर है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं हुई है. आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.