नोएडा में पाबंदी के बाद बढ़ा ऑनलाइन स्पा करोबार … जकूजी स्पा मामले में संचालक और मैनेजर खिलाफ मुकदमा दर्ज, यहां भी होती थी ऑनलाइन बुकिंग

नोएडा में सेक्टर 53 जकूजी स्पा में आग लगने के मामले में पुलिस ने स्पा संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि स्पा का संचालन अनिरुद्ध यादव व मैनेजर जय प्रकाश यादव कर रहे थे दोनों ही दिल्ली अशोक नगर के रहने वाले हैं। हालांकि नोएडा में स्पा खोलने और संचालन की पाबंदी के बाद भी ऑनलाइन धड़ल्लें से स्पा चल रहे है। इसमें मानकों की अनदेखी की जा रही है।

पति ने कहा इंटरव्यू देने गई थी राधा
सीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि स्पा को दो दिन पूर्व ही खोला गया है। सेंटर में साफ सफाई के दौरान शाट सर्किट के कारण आग लग गई थी। इसमे स्पा की पूर्व मैनेजर राधा चौहान (26) व सेक्टर-135 में रहने वाली अंकुश आनंद (32) की मौत हो गई थी। मामले में राधा चौहान के पति प्रदीप चौहान ने बताया कि वे राधा को यहां इंटरव्यू के लिए छोड़कर आए थे। वे पहले इसी स्पा में मैनेजर थी।

राधा चौहान
राधा चौहान

पाबंदी के बाद भी ऑनलाइन धड़ल्लें से चल रहा कारोबार
नोएडा में स्पा बंद है। लेकिन ऑनलाइन इसका बड़े स्तर पर कारोबार है। ऐसे करीब 100 से ज्यादा स्पा चल रहे है। तमाम ऐसी साइट और लिंक है जिन पर स्पा की ऑनलाइन बुकिंग के अलावा क्या क्या सुविधा कितने घंटों के लिए और उसके लिए कितना पैसा खर्च करना होगा डिटेल के साथ मौजूद है। इसके लिए बस कुछ फार्मेल्टी पूरी करनी होती है। इसके बाद वे खुद कॉल कर आपको ऐपौइंटमैंट की जानकारी देंगे।

अंकुश आनंद
अंकुश आनंद

जकूजी स्पा में भीऑनलाइन की थी सुविधा

बताया गया कि दो दिन पहले ही स्पा को खोला गया और साफ सफाई और डैकोरेशन का काम किया जा रहा था। सवाल ये है इसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर काफी लंबे समय से बुकिंग हो रही थी। घटना के बाद शुक्रवार को भी ये साइट ऑनलाइन सेवा के लिए खुली हुई है।

देह व्यापार कराने के मामले में कराए गए बंद
पिछले वर्ष जिले के कई स्पा सेंटर में देह व्यापार कराने का मामला सामने आने के बाद सभी स्पा को बंद कर दिया गया था। पिछले वर्ष अप्रैल से स्पा सेंटरों पर ताला पड़ा हुआ है। स्पा संचालक बीच-बीच में अधिकारियों से मिलकर इसे खुलवाने के लिए विनती भी लगा रहे है, कई ने तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हुआ लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते स्पा नहीं खुल पा रहे हैं। लेकिन ऑनलाइन ये काम नोएडा में धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस अब इस पर शिकंजा कसने की जुगत में है। इसके लिए आईटी सेल से बातचीत की जा रही है। यही नहीं स्पा में आग लगने की जानकारी के बाद गुरुवार देररात तक पुलिस अधिकारियों के बीच लंबी बैठक चली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *