अंबाह के ककरारी गांव में पुलिस ने की कार्रवाई … सरसों और गुलाब के बीच सवा बीघा में हो रही थी अफीम, 50 लाख के पौधे बरामद

अंबाह के ककरारी गांव के बीहड़ों में सवा बीघा रकबे में लहलहा रही अफीम की फसल शनिवार काे पुलिस ने पकड़ी। खेत में खड़ी फसल में सफेद और लाल रंग के फूल आ चुके थे। एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि अंबाह के ककरारी में अफीम की खेती की सूचना मिली थी।

जिला मुख्यालय से पहुंची टीम ने अंबाह पुलिस के साथ मिलकर शनिवार की दोपहर ककरारी गांव से एक किमी अंदर बीहड़ों में ऋषि महाराज आश्रम के नजदीक दबिश दी तो वहां सरसों व गुलाब के खेतों के बीच सवा बीघा बीहड़ में अफीम के पौधे लहलहाते हुए मिले।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत मालिक मनोज परमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, फसल का वर्तमान मूल्य 50 लाख के करीब है। 2 महीने बाद जब यह फसल पककर तैयार हो जाती तो उसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपए के बीच होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *