यूक्रेन में 1500 बार सीजफायर उल्लंघन, पूर्वी हिस्से में हिंसा जारी, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन से मिलने की मांग की
यूक्रेन पर अब भी युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. देश के पूर्वी हिस्से में हिंसा जारी है. जिसके चलते यूक्रेन के दो सैनिकों की मौत की खबर भी है.
-
फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन का डर
यूक्रेन की राजधानी कीव और पश्चिम में डर बढ़ रहा है कि पूर्वी यूक्रेन में फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन करके रूस उसका इस्तेमाल हमले के लिए कर सकता है.
क्रीमिया में रूसी सैनिकों की संख्या बढ़ी
निजी इजरायली इंटेलिजेंस कंपनी इमेजसेट इंटरनेशनल ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं. जिनसे पता चला है कि हाल के दिनों में कब्जे वाले क्रीमिया क्षेत्र में रूसी सैनिकों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
-
136 बार सीजफायर उल्लंघन- रूस
यूक्रेन- पिछले 24 घंटों के दौरान 19 फरवरी को रूस के सशस्त्र बलों ने सीजफायर उल्लंघन की 136 घटनाओं को दर्ज किया है. जिनमें से 116 में उन हथियारों का इस्तेमाल हुआ है, जो मिन्स्क समझौते के तहत प्रतिबंधित हैं.
-
पुतिन से एक बार फिर मिलेंगे मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे और युद्ध के खतरे को टालने की कोशिश करेंगे. रूस बार-बार जोर देकर कह रहा है कि उसका हनले का कोई इरादा नहीं है लेकिन उसने शनिवार को परमाणु-सक्षम मिसाइलों का परीक्षण किया है. नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है, ‘हर संकेत इशारा करता है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ पूर्ण हमले की योजना बना रहा है.’
-
यूक्रेन के सैनिक की मौत
ऑस्ट्रिया में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्जेंडर शेरबा ने ट्वीट करते हुए बताया है कि 34 साल के यूक्रेनी सैनिक एंटन साइदोरोव की मौत हो गई है. वह तीन लड़कियों के पिता थे. एंटन की मौत के लिए उन्होंने पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है.
-
आगे बढ़ रहे रूस के सैनिक- अमेरिका
अमेरिका ने यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों पर आगे बढ़ने और “हमले के लिए तैयार” होने का आरोप लगाया.
-
यूरोप में सबसे बड़े युद्ध की योजना- जॉनसन
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि रूस “साल 1945 के बाद यूरोप में सबसे बड़े युद्ध” की योजना बना रहा है.
-
यूक्रेन के साथ खड़ा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई नेता ने कहा, ‘यह आवश्यक है कि लोकतंत्र की शक्ति में विश्वास रखने वाले हम में से प्रत्येक व्यक्ति यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा हो. हम सभी स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं. और मैं और मेरी पार्टी आपके साथ खड़े हैं.’
-
पुतिन से मिलना चाहते हैं जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने और संकट के समाधान की मांग की.
-
यूक्रेन ने मांगी नई सुरक्षा गारंटी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह ‘लगभग टूटी हुई’ वैश्विक सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए नई सुरक्षा गारंटी चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्वी हिस्से में बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी देशों से मास्को पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है.
-
शेल्टर में छिपे गृह मंत्री और सैन्य अधिकारी
पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष वाले मोर्चे के दौरे के दौरान यूक्रेन के शीर्ष सैन्य अधिकारी वहां हुई गोलाबारी की चपेट में आ गए. एक दर्जन मोर्टार के गोले यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की से कुछ सौ मीटर के दूर गिरे. इस दौरान मंत्री अग्रिम मोर्चे पर पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे. मोर्टार से हुए हमलों से बचने के लिए मंत्री को शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा. इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
-
हर संकेत हमले का इशारा कर रहा- नाटो
नाटो के प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने शनिवार को कहा कि हर संकेत यह इशारा कर रहा है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ एक पूर्ण हमले की योजना बना रहा है. उन्होंने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इतर जर्मन प्रसारक एआरडी को बताया कि हम सभी सहमत हैं कि हमले का जोखिम बहुत अधिक है. संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि नाटो (NATO) यूक्रेन की राजधानी कीव से देश के पश्चिम में ल्वीव और बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में कर्मचारियों को ट्रांसफर कर रहा है.
-
बाइडेन ने बुलाई सुरक्षा परिषद की बैठक
यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है.
-
दोनेत्सक और लुगांस्क में हिंसा
एक रिपोर्ट के अनुसार, ओएससीई पर्यवेक्षकों ने दोनेत्सक में 591 सीजफायर उल्लंघन और पड़ोसी लुगांस्क में 975 सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं दर्ज की हैं. इन दो क्षेत्रों पर आंशिक रूप से रूसी समर्थित अलगाववादियों का कब्जा है.
-
1500 बार संघर्ष विराम उल्लंघन
OSCE मॉनिटर ने बताया, पूर्वी यूक्रेन में 1500 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है.
रूसी आक्रमण के खतरे के बीच यूक्रेन में लगातार उथल पुथल देखने को मिल रही है. यहां पूर्वी हिस्से में कई जगह गोलीबारी हुई है. साथ ही विस्फोटों की भी आवाज सुनी गई है. इसके पीछे रूस (Russia) समर्थित अलगाववादियों का हाथ बताया जा रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका इसलिए भी तेज हो गई है क्योंकि दोनेत्सक में रूस समर्थित अलगाववादी सरकार के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने शनिवार को एक बयान जारी कर पूर्ण सैन्य लामबंदी का ऐलान किया है. यहां से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को रूस भेजा जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की लगातार पश्चिमी देश के नेताओं से बात कर रहे हैं. ताकि युद्ध को टाला जा सके. एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा है कि रूस आने वाले दिनों या हफ्तों में यूक्रेन पर हमला कर इसपर कब्जा कर सकता है. जबकि रूस का कहना है कि उसका हमले का कोई इरादा नहीं है. इस मामले से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए.