ग्वालियर .. वीर सावरकर सरोवर का लोकार्पण आज …म्यूजिकल फाउंटेन शो के लिए सिर्फ 30 दर्शकों की बैठक क्षमता रहेगी, ज्यादा सैलानी पहुंचे तो खड़े होकर ही देखना पड़ेगा शो

वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) में जीर्णोद्धार के दौरान स्टोन की बेंच बनाई गई हैं। इन्हें दूर-दूर बनाया गया था। इससे यहां घूमने आने वाले लोग आराम भी कर सकें। अभी वर्तमान में 30 लोग बेंच पर बैठ सकते हैं। यदि यहां म्यूजिकल फाउंटेन शो के टिकट ज्यादा बिक गए तो शेष लोगों को खड़े होकर ही शो को देखना पड़ेगा।

2.91 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए इस फाउंटेन को पांच साल के लिए कंपनी ही चलाएगी। इधर, ठेकेदार कमल गुप्ता ने स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन को एक पत्र लिखकर ताल के बाहर की रेलिंग पर सुरक्षा की दृष्टि से प्लास्टिक की सीट लगाने के लिए कहा है।

लोकार्पण आज होगा

म्यूजिकल फाउंटेन सहित जिला पंचायत भवन व संयुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में होगा। सिरोल मार्ग पर स्थित जिला पंचायत भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअल रूप से करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर मौजूद रहेंगे।

स्मार्ट रोड पर लगाया रंगीन फव्वारा

जयविलास पैलेस से मांढरे की माता चौराहे तक के वीर सावरकर मार्ग पर सोमवार को नए रंगीन फव्वारे की टेस्टिंग की गई। इस फव्वारे में पानी चार रंगों में दिखेगा। अफसराें का दावा है कि कटोराताल के सामने बनाया गया ‌फव्वारा राजभवन के फव्वारे को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इसमें चार तरह की लाइट लगाई गई हैं। इनमें लाल, नीली, हरी और सफेद लाइट लगी हैं। इन रंगों में ही पानी निकलता दिखाई देगा। इस पर ढाई लाख रुपए के आसपास की लागत आई है। फव्वारे के निर्माण में रेड स्टोन और रेड ग्रेनाइट का उपयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *