Gwalior … एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट:एलिवेटेड रोड पर अगले हफ्ते से रूट एरिया में सर्वे के बाद चिह्नित होंगे प्वाॅइंट

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारे जाने के लिए तैयार किए गए एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर अगले सप्ताह से कार्यवाही शुरू हो जाएगी। बीते दिनों प्रदेश सरकार की कैबिनेट से मंजूरी के बाद अब इस प्रोजेक्ट में टेंडर प्रक्रिया की तैयारी चल रही है और अगले सप्ताह तक कंस्ट्रक्शन के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग का सेतु संभाग इस काम में जुटा है और टेंडर के साथ ही एलिवेटेड रोड के रूट एरिया में सर्वे भी शुरू किया जाएगा।

इस सर्वे में प्रोजेक्ट के फ्लाई ओवर के टर्न प्वाइंट, जमीन अधिग्रहण समेत दूसरे काम के प्वाइंट चिन्हित किए जाएंगे। लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से रमटापुरा, हजीरा होते हुए ट्रिपल आईटीएम तक ये 4 लेन फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। 6.5 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड रोड में 5 से 7 जगह पर कनेक्टिंग लूप दिए जाएंगे।

41 करोड़ रुपए की डिमांड सरकार के पास प्रस्ताव

एलिवेटेड रोड का पहला चरण 447 करोड़ है। केंद्र सरकार से 406 करोड़ रुपए आवंटित होने के बाद लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग ने राज्य शासन के पास प्रस्ताव भेजकर शेष ‌‌‌‌~41 करोड़ आवंटन मांगा है। इस प्रस्ताव में अधिकारियों ने हर काम में खर्च होने वाली अनुमानित राशि की जानकारी भेजी है।

अगले सप्ताह से टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है

एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के लिए भोपाल मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार चर्चा हो रही है। अगले सप्ताह तक इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी चल रही है। बहुत ही जल्द पहले चरण के एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो जाएगा।
– जीव्ही मिश्रा, कार्यपालन यंत्री/ लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *