पमरे का कमाल, खराब बोगियों में बनाया रेस्टोरेंट …. रेलकोच रेस्टोरेंट का 24 घंटे लुफ्त उठा सकेंगे यात्री, चाय-नाश्ते से लेकर भोजन तक की होगी व्यवस्था

पश्चिम मध्य रेलवे ने अनुपयोगी और खराब रेलकोच को लेकर नवाचार किया हैं। पमरे द्वारा खराब बोगियों को रेल कोच रेस्टोरेंट के रूप में तब्दील किया जा रहा है। यह नवाचार जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के नजदीक किया जा रहा हैं। जो शहरवासियों के साथ यात्रियों को भी काफी आकर्षित कर रहा हैं। जिसका लाभ जल्द ही यात्रियों को मिलने वाला है। सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्री बोगी में बैठकर 24 घंटे उपलब्ध फूड सेवाओं के साथ ही बोगी में बैठने का भी लुफ्त उठा सकेंगे। रेलकोच रेस्टोरेंट में यात्री के साथ ही शहरवासी बोगी के अंदर बैठकर चाय, नाश्ते के साथ ही खाने का भी आनंद उठा सकेंगे। इस नवाचार को यात्रियों के लिए 1 मार्च से शुरू करने की संभावना हैं।

24 घंटे खुला रहेगा रेल कोच रेस्टोरेंट
24 घंटे खुला रहेगा रेल कोच रेस्टोरेंट

फाइव स्टार की तरह रेस्टोरेंट

रेल कोच रेस्टोरेंट में बोगी के अंदर यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई हैं। बोगी के अंदर टेबल, कुर्सी, टॉयलेट से लेकर यात्रियों के लिए गार्डन की व्यवस्था भी की गई हैं। मौसम अनुकूल रेलकोच रेस्टोरेंट को तैयार किया गया हैं। रेलकोच रेस्टोरेंट का ठेका 5 सालों का होगा। इस रेस्टोरेंट के लिए 12 सौ वर्गफुट एरिया दिया गया है। रेल कोच रेस्टोरेंट से रेलवे को 5 साल में 3.33 करोड़ का अतिरिक्त गैर किराया राजस्व प्राप्त होगा। जिसमें जबलपुर स्टेशन के 13 लाख, मदनमहल स्टेशन के 8.20 लाख, कटनी मुड़वारा स्टेशन के 18.20 लाख, सतना स्टेशन के 16.80 लाख, रीवा स्टेशन के 6.57 लाख रूपए शामिल हैं। जबलपुर स्टेशन में रेलकोच रेस्टोरेंट को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा हैं। वहीं मदन महल स्टेशन में तेजी से निर्माण किया जा रहा हैं। हालांकि रेलकोच रेस्टोरेंट का लाभ यात्रियों को किस प्रकार मिलेगा। इसको लेकर अभी तक दरों का निर्धारण नहीं किया गया हैं।

रेल कोच के अंदर लगाई गई कुर्सियां
रेल कोच के अंदर लगाई गई कुर्सियां

नवाचार से बढ़ेगा राजस्व

रेलवे के लिए फेयर रेवन्यू के अलावा यह नॉन फेयर रेवेन्यू होगा। जिसके लिए रेलवे ने कोच और जगह भी दी हैं। जबलपुर में कोच रेस्टोरेंट के शुरुआत होने के बाद रेलवे को गैर राजस्व किराया के तहत 13 लाख रुपए तक का प्रतिवर्ष राजस्व में लाभ होगा। इसके अतिरिक्त वेटिंग रूम के साथ ही रेलवे नवाचार कर राजस्व को बढ़ाने का भी कार्य कर रहा हैं।

मदनमहल में रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य जारी
मदनमहल में रेल कोच रेस्टोरेंट का निर्माण कार्य जारी

यहां बन रहे रेल कोच रेस्टोरेंट

  • जबलपुर स्टेशन
  • मदनमहल स्टेशन
  • कटनी स्टेशन
  • सतना स्टेशन
  • रीवा स्टेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *