IPL के 55 मैच मुंबई में, पुणे में 15 और अहमदाबाद में 4 मैच संभव; गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लगेगी मुहर

IPL सीजन 15 के मुकाबले मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में खेले जा सकते हैं। IPL गवर्निंग काउंसिल की गुरुवार को होने वाली बैठक में इस फैसले पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि मुंबई में सबसे ज्यादा 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 15 मैच पुणे में और 4 मैच अहमदाबाद में होंगे। प्ले ऑफ और फाइनल के लिए अभी वेन्यू तय नहीं है। अहमदाबाद इन मैचों को होस्ट करने के लिए रेस में सबसे आगे है।

मुंबई में वानखेड़े, डीवाई पाटील और ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच होंगे। पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मुकाबले खेले जाएंगे। सभी 10 टीमों को वानखेड़े और डीवाई पाटील स्टेडिय में चार-चार मैच मिलेंगे। वहीं, तीन-तीन मैच ब्रेबोर्न और MCA स्टेडियम में मिलेंगे। फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।

आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को बड़ी जिम्मेदारी सौंप है। अगरकर को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। इससे पहले टीम के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया। कैफ 2019 से 2022 तक इस पद पर रहे।

2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अजीत आगरकर इससे पहले किसी भी टीम के लिए कोचिंग भूमिका में नजर आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग है और कप्तान ऋषभ पंत है।

भारत को 5वीं बार अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले यश धुल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते नजर आएंगे। धुल को दिल्ली ने 50 लाख में खरीदा है। अपने एक बयान में यश ने कहा- मैं पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने की उम्मीद कर रहा था क्योंकि मैं भी उनकी अकादमी का हिस्सा हूं। मैं वास्तव में रिकी पोंटिंग से मिलने और उनके मार्गदर्शन में प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।

उन्होंने आगे कहा- जोफ्रा आर्चर एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनका सामना मैं करना चाहूंगा। वो काफी तेज गति के साथ गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए मैं डेविड वॉर्नर के साथ बल्लेबाजी करना चाहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *