ग्रेटर नोएडा में घटनाएं छिपाने पर डीसीपी नाराज …. सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार, कहा- हर छोटी घटना की भी जानकारी दें
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारियों और चौकी इंचार्ज द्वारा घटनाएं छिपाने पर नाराजगी जताई है। साथ ही फटकार लगाई है। इसको लेकर उन्होंने तत्काल प्रभाव से जोन 3 के सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को आदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने छोटी से छोटी घटना की जानकारी देने की बात लिखी है। घटना को छिपाने व गुमराह करने पर कठोर कार्यवाही का आदेश जारी किया है।
डीसीपी अमित कुमार को सूचना मिल रही थी कि उनके सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज उनसे घटनाओं को छिपा रहे हैं। इसी को लेकर शनिवार को उन्होंने एक आदेश जारी किया और अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने आदेश में लिखा कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में होने वाली घटनाओं को चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त समय पर अवगत नहीं करवा रहे हैं। अधिकारियों के संज्ञान में आने पर जब पूछा जाता है तो वह उस घटना को छोटी घटना बता देते हैं या पीड़ित द्वारा तहरीर न देने की बात कह दी जाती है। यह प्रवृत्ति उचित नहीं है।
जानकारी न देने पर होगी कार्रवाई
उन्होंने आदेश जारी करते हुए लिखा कि ग्रेटर नोएडा के सभी चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी और उनके पर्यवेक्षण अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया जाता है कि भविष्य में होने वाली हर छोटी से छोटी घटना के बारे में मुझे अवगत किया जाए। यदि भविष्य में किसी पुलिसकर्मी या अधिकारी ने संज्ञान में आई घटना के बारे में जानकारी नहीं दी तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी के आदेश के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना भी तय लग रहा है। हाल ही में काफी ऐसे मामले भी आए थे जिनमें थाना प्रभारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी लेकिन उच्च अधिकारियों के पास मामला पहुंचने पर उन मामलों में कार्रवाई हुई।