चित्रकूट में क्रेशर की धूल से जमीन हो रही बंजर …. बगैर प्रदूषण नियंत्रक यंत्रों के चल रहे क्रेशर, ग्रामीण बोले- धूल के कारण फसल को हो रहा नुकसान
चित्रकूट जिले के भरत कूप क्षेत्र में गिट्टी क्रेशर संचालकों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियम कायदों को ताक में रखकर बगैर प्रदूषण नियंत्रक यंत्रों के क्रेशर मशीनें चलाई जा रही हैं। हवा में उड़ रही है धूल से ग्रामीण परेशान हैं। कुछ ग्रामीणों की फसलें भी धूल से खराब हो रही हैं।
वहीं प्रदूषण अधिकारी का कहना है, नियमों के उल्लंघन की हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि ग्रामीण परेशान हैं तो वे हमसे शिकायत करें। हम तुरंत ही संबंधित स्थान का निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वाले क्रेशर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जबकि जनसुनवाई के माध्यम से प्रदूषण विभाग के सभी अधिकारियों को शिकायत कर अवगत कराया है।
धूल से मर रहे मवेशी, गांव की फसलें हो रहीं बर्बाद
ग्रामीण कामता पांडेय ने बताया, क्रेशर मशीनों से थोड़ी ही दूरी पर उनका खेत है। यहां से उड़ने वाली धूल के कारण हर साल उनकी फसल का नुकसान तो होता ही है, साथ ही मवेशी भी मर जाते हैं। वहीं गांव के राजा बाबू ने बताया, क्रेशर संचालकों की मनमानी के चलते ग्रामीणों में श्वास संबंधी बीमारियां तो फैल ही रही हैं, साथ ही इनके द्वारा स्वीकृत पट्टे से ज्यादा जमीन पर कब्जा किए जाने की वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।