इंदौर … निगम ने 14.78 करोड़ में ऐसा सरवटे बनाया!… रैम्प ऐसी बनाई रिवर्स में निकालना होंगी बसें….

पार्किंग की छत इतनी छोटी कि गाड़ियां घुसाने बेसमेंट का बीम काटना पड़ा, रैम्प ऐसी बनाई रिवर्स में निकालना होंगी बसें….

14.78 करोड़ खर्च कर बनाए गए सरवटे बस स्टैंड का दो दिन बाद सोमवार को उद्घाटन होना है। भास्कर ने छह एक्सपर्ट से बिल्डिंग का क्वालिटी चेक कराया तो ढेरों खामियां सामने आईं। बेसमेंट में पार्किंग है, लेकिन उसकी छत इतनी छोटी है कि बड़ी गाड़ियां तो ठीक कैरियर के साथ छोटी कार भी नहीं घुस पाएंगी।

अफसरों की गाड़ी टकराई तो बेसमेंट का बीम काट दिया, जिस पर यह इमारत टिकी है। डिजाइन में चार लिफ्ट थी, एक ही लगाई। न सीसीटीवी कैमरे हैं न जनरेटर। रैम्प ऐसी कि बसों को रिवर्स में निकालना होगा। इंजीनियर अतुल सेठ कहते हैं, काम में बड़ी गड़बड़ियां हैं। निगम के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा कहते हैं कि थोड़ा-बहुत भूल सुधार चलता है।

पार्किंग में सिर्फ दो डक्ट धुएं से दम घुट जाएगा
55,000 वर्गफीट के बेसमेंट में हवा का सर्कुलेशन नहीं है। सिर्फ दो डक्ट कोने में दी हैं। गाड़ियों के धुएं से लोगों का दम घुट जाएगा।

जैसी शीट से गोल्डन गेट होटल जली, वही लगाई
2 लाख के पेंट के बजाय 75 लाख की एसीपी (एलुमीनियम कंपोजिट पैनल) शीट लगाई। 2 साल पहले होटल गोल्डन गेट में आग ऐसी शीट से ही लगी थी।

सीधे बस पर नहीं चढ़ सकेंगे यात्री, रैम्प से आना होगा

बसों का रैम्प गलत है, जिससे इन्हें रिवर्स करके निकालना पड़ेगा। यात्रियों को सीधे बस पर चढ़ने के स्थान पर रैम्प से आना होगा।

गिर सकती हैं गाड़ियां
बेसमेंट पार्किंग से वाहन ऊपर आएंगे, वहीं से बस निकलेगी। ऐसे में दुर्घटना की आशंका रहेगी। सेफ्टी वॉल नहीं होने से जरा सी चूक पर गाड़ी नीचे गिर सकती है।

जिम्मेदार-बोले

होटल के हिसाब से पार्किंग प्लान की थी
डोसी कंसल्टेंट्स के हर्ष डोसी कहते हैं कि पहले पांच मंजिला होटल का प्लान था। उसी हिसाब से पार्किंग ली थी। बाद में कहा- सिर्फ बस स्टैंड बनेगा।

जनरेटर और कैमरे हमारी प्लानिंग में नहीं
2.33 करोड़ में सौंदर्यीकरण का ठेका लेने वाले विजय शर्मा के साइट इंजीनियर कपिल विश्वकर्मा ने कहा सीसीटीवी कैमरे और जनरेटर हमारी प्लानिंग में अभी नहीं है। ये काम कोई और एजेंसी करेगी।

बेसमेंट पर ही पूरा लोड है
कॉन्ट्रैक्टर प्रभा एक्जिम के क्षितिज गर्ग ने कहा बेसमेंट का बीम कोई काट नहीं सकता, उस पर ही पूरा लोड है। हम पहले ही परेशान हैं, और फोन काट दिया।

एक्सपर्ट पैनल – सीनियर इंजीनियर दीपक शाह, एसएस कुटुम्बले, अजीत नारंग, एचआई मेहता, आशुतोष कुटुम्बले ने किया है सरवटे भवन का उक्त क्वालिटी चेक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *