ग्वालियर में चिटफंड का चूना…:थाने से चंद कदम की दूरी पर ही फल फूल रहा था चिटफंड कारोबार, कम समय में दोगुना कमाने का लालच देकर कई को ठगा
ग्वालियर चंबल अंचल में चिटफंड कंपनियां एक बार फिर लोगों को ठगने का काम करने में जुट गई है। ताजा मामला ग्वालियर शहर का है। यहां सीसीए डेवलपर्स नाम की कंपनी ने सैकड़ों लोगों से प्रॉपर्टी के नाम पर रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। दिलचस्प बात तो यह है कि फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी पड़ाव थाना से चंद कदम की दूरी पर होटल शेल्टर में अपना दफ्तर चला रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जब लोग पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे तब पुलिस को चिटफंड कंपनी की जानकारी लगी है। पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड अशोक सिंह कुशवाहा और अजय जादौन लोगों से करोड़ों रुपए ठगकर चंपत हो चुके थे। ठगी के शिकार हुए लोग एक साथ पड़ाव थाने पहुंचे और यहां मामले की शिकायत की है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर चंबल अंचल चिटफंड कंपनियों का बड़ा गढ़ रहा है लेकिन 2012 में तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने यहां चिटफंड कंपनियों का भांडा फोड़ कर उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया था। अब एक बार फिर चिटफंड कंपनियां नए तरीके से ग्वालियर चंबल अंचल को अपना ठिकाना बना रही है। यहां फिर से उनके निशाने पर लोगों से उनकी गाड़ी कमाई को कम समय में दोगुना करने के नाम पर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कराने की बात कहकर करोड़ों रुपए ठग लिए गए हैं। ठगे गए लोग रकम वापस पाने के लिए कंपनी और थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं है। ग्वालियर के पड़ाव थाने से चंद कदम की दूरी पर सीसीए डेवलपर इस कंपनी के पूरा नाम ही आप सुन लीजिए आपको समझ आ जाएगा कि कंपनी बनाने बालों के मंसूबे क्या रहे होंगे
पुलिस का कहना
इस मामले में पड़ाव थाना प्रभारी विवेक अष्ठाना का कहना है कि कुछ लोगों ने थाने पर आकर शिकायत की है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर चिटफंड कंपनी के खिलाफ आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।