भिंड में दबंगों की दहशत … मामूली बात पर विवाद के बाद पटवारी ने सात-आठ लोगों के साथ घर में घुसकर परिवार वालों को पीटा

भिंड के दबोह थाना क्षेत्र में पुलिस और कानून का भय अब दबंगों और बदमाशों से खत्म हो चुका है। यहां के अंधियारी गांव में दो परिवारों में मामूली बातचीत पर विवाद हो गया। इसी विवाद के चलते सात से आठ लोगों ने एक परिवार को घर में घुसकर मारपीट कर दी। इसी बात की फरियाद लेकर पीड़ित थाने पहुंचा। पुलिस ने मारपीट की घटना पर एफआइआर दर्ज कर ली। इसके बाद जब पीड़ित पक्ष वापस घर पहुंचा।

इसी समय गांव के सरपंच पुत्र समेत पटवारी व सात से आठ लोगों ने फिर से घर में आकर बहन-भाई समेत बच्चों को जमकर पीटा। इस घटना के बाद चारों को ग्वालियर रेफर किया गया। इस पूरे मामले में पुलिस बार-बार FIR दर्ज कर रही है। परंतु पीड़ित पक्ष को सुरक्षा देने और दबंगों के अत्याचार पर अंकुश लगाने में असफल साबित हो रही।

घटना मंगलवार शाम की है। पीड़ित जनवेद पुत्र ज्ञानसिंह कौरब निवासी अंधियारी नंबर दो रात्रि आठ बजे पुलिस थाना दबोह पहुंचा। पीड़ित ने घर में घुसकर ट्रैक्टर के निकलने के दौरान रास्ते का पत्थर टूटने का विरोध करने की बात पर मारपीट होने की बात बताई। पीड़ित की फरियाद पर पुलिस ने आरोपी मानवेंद्र सिंह, राजा, अरविंद (बिजपुर हल्का पर पदस्थ पटवारी) और सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पीड़ित थाने से गांव गया। तभी पटवारी अरविंद ने थाने पर होने वाली एफआइआर की जानकारी ली।

FIR के बाद महिला बच्चों को भी पीटा

इसके बाद जब पीड़ित गांव पहुंचा तो उसे फिर से धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने जब आरोपी पक्ष की बात को नहीं माना तो आरोपी गणों ने पीड़ित पक्ष की बहन किरण समेत दो बच्चों की मारपीट जमकर की। पुलिस का कहना है कि इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची। पीड़िता किरण की शिकायत पर पुलिस ने राय सिंह, मानवेंद्र सिंह, सुनील, अरविंद्र सिंह, चरण सिंह, साहब सिंह, कल्लू, सुरेश, दलवीर सिंह कौरव निवासीगण अंधियारी नंबर 2 के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट की धाराओं में एफआरआर दर्ज कर ली।

टीआई की कार्यशैली पर संदेह

इस मारपीट की घटना में पर दबोह थाना प्रभारी प्रमोद साहू की कार्यशैली पर सवालिया निशान अंकित हो रहे है। पीड़ित पक्ष जब फरियाद लेकर आया तो उसकी सुनवाई करने के बाद उसे सुरक्षा पुलिस मुहैया नहीं करा सकी। यही कारण है कि इस घटना में चार लोगों को गंभीर रुप से घायल होना पड़ा। इसके बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में असफल साबित है।

अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है

अंधियारी गांव में मारपीट की वारदात हुई है। सरपंच के परिजनों व पटवारी ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले में दोबार एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। आरोपियों की तलाश में जुटी है।

– अवनीश बंसल, एसडीओपी लहार, भिंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *