यह व्यापम घोटाला पार्ट – 2′ है ?
व्यापम की परीक्षाओं में गड़बड़ी – यूथ कांग्रेस:कांग्रेस ने नुकक्ड़ नाटक का मंचन कर गड़बड़ियां बताई, कहा – ‘यह व्यापम घोटाला पार्ट – 2’ है
प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद चल रहा है। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर है। जिसके चलते देवास में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को PEB द्वारा संचालित इन परीक्षाओं में पाई गई विसंगति के विरोध में नुक्कड़ सभा और नाटक कर प्रदर्शन किया गया।
शहर के चामुंडा कॉम्प्लेक्स से एबी रोड होते हुए तहसील चौराहे तक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे। तहसील चौराहे पर युवाओं को नुक्कड़ सभा के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि पीईबी द्वारा भारी भरकम परीक्षा फीस ली जाती है और परीक्षा का ठेका एडुक्यूटी कंपनी को दिया जाता है। यह कंपनी जयपुर की कंपनी साई एडुकेयर को कमीशन पर एग्जाम संचालित करने का ठेका देती है।
युवाओं का भविष्य सरकार ठेके पर दे रही है। यह व्यापम घोटाला पार्ट 2 है। युवा कांग्रेस की मांग है कि पीईबी परीक्षा संचालन शुल्क लेना बंद करे, व्यापम के पास 455 करोड़ की एफडी है। आज 1 अप्रैल है जो की मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को मुख्यमंत्री बनाकर युवाओं को नियुक्ति पत्र बंटवाए।