काम में लापरवाही के चलते सस्पेंड किए गए ओरैया के डीएम, योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला
काम में लापरवाही को देखते हुए ओरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके ऊपर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप थे
उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। अब योगी आदित्यनाथ का चाबुक लापरवाह अफसरों पर चल रहा है। काम में लापरवाही को देखते हुए ओरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके ऊपर काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप थे।
बता दें, सुनील वर्मा 2013 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं। फिलहाल किसी को भी ओरैया का जिलाधिकारी नहीं बनाया गया है। इससे पहले कर चोरी में संलिप्त पाए गए मुरादाबाद के वाणिज्य कर विभाग के 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। इन वरिष्ठ अधिकारियों में दो एडिशनल कमिश्नर, चार ज्वाइंट कमिश्नर, चार असिस्टेंट कमिश्नर और चार वाणिज्य कर अधिकारी शामिल थे।