ग्वालियर …. 10 साल से नहीं करवाई फायर बिग्रेड कर्मचारियों की ट्रेनिंग, जिम्मेदार मौन

2020 में कर्मचारियों को अपने खर्चें पर ट्रेङ्क्षनग कराने के लिए भेजा गया था प्रस्ताव

10 साल से नहीं करवाई फायर बिग्रेड कर्मचारियों की ट्रेनिंग, जिम्मेदार मौन
2020 में कर्मचारियों को अपने खर्चें पर ट्रेनिंग कराने के लिए भेजा गया था प्रस्ताव
ग्वालियर। नगर निगम के फायर विभाग का अमला 24 घंटे शहरवासियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहता है,लेकिन बीते 10 सालों से शासन की ओर से उन्हें कोई ट्रेनिंग ही नहीं करवाई गई है। ऐेसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे के लिए जिम्मेदार कौन होता है। निगम के फायर बिग्रेड में 144 कर्मचारी हैं। जिसमें से तीन अधिकारी को छोडकऱ 9 लोगों ने फायर बिग्रेड की छह-छह महीने की ट्रेनिंग भोपाल और नागपुर में की है। इसमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि एक कर्मचारी को जनमित्र केंद्र पर भेजा जा चुका है। ऐसे में छह माह की सर्टिफिकेट ट्रेनिंग लेने वाले मात्र छह लोगों के भरोसे ही फायर बिग्रेड की गाड़ी चल रही है। बाकि के कर्मचारियों को नगर निगम व फायर बिग्रेड के जिम्मेदारों द्वारा समय-समय पर बाल भवन व अन्य जगहों पर एक-दो दिन की ट्रेनिंग महीने में दिलवाते रहे हैं।
इन्हें दिया गया है प्रशिक्षण
पुरुषोत्तम-नियमित
अनूज शर्मा-विनियमित
देवेंद्र लहरे-विनियमित
बसंत प्रताप-विनियमित
आशिक मुस्ताक-विनियमित
कुलदीप डंदौतिया-विनियमित (निधन)
प्रदीप राजौरिया-विनियमित (निधन)
देवेंद्र जखलिया-स्थाई (निधन)
अधिकारी : विवेक दीक्षित-फायर अधिकारी
कोमल बरैलीया-सहायक फायर अधिकारी
कर्मचारियों की स्थिति,,
स्थाई कर्मी-25

आउट सोर्स-42
विनियमित-75
फायर अधिकारी-01
नोडल अधिकारी-01
लीङ्क्षडग फायर मैन-01
दमकल के पास वाहन
-11 एक्सटेंशन लैडर
-6 वाटर टेंडर
-4 फोम टेंडर
-6 हुक लैडर
-1 जीप
फायर स्टेशन
-1 दमकल वाहन मुरार में अल्पना टॉकीज के पास
-1 दमकल वाहन जीवाजी चौक, महाराज बाड़ा में
-9 दमकल वाहन रूपङ्क्षसह स्टेडियम के समीप
-1 दीनदयाल नगर
-1 आनंद नगर
ट्रेङ्क्षनग करवाने के लिए फायर ने भोपाल भेजे दो नाम
शासन की ओर से 2011-12 में भोपाल में फायर बिग्रेड की ट्रेनिंग के लिए दो लोगों को बुलाया गया था। जिसमें ग्वालियर फायर बिग्रेड की ओर से दो लोगों को भेजा गया था। यहां इन्होंने छह-छह महीने की ट्रेनिंग ली। इसके बाद 2020 कर्मचारी को खुद के खर्चे पर ट्रेनिंग करवाने के लिए पत्र भेजा गया। लेकिन खर्चा अधिक होने के चलते कोई भी कर्मचारी ट्रेनिंग करने के लिए भोपाल नहीं गया। ट्रेनिंग का छह महीने का खर्चा 57000 हजार रुपए है। शासन की ओर से जुलाई 2021 में फिर से पत्र भेजा गया। जिसमें अपनी ओर से ट्रेनिंग करवाने की बात कही गई और इसके लिए दो कर्मचारी गए भी थी। लेकिन उन्हें ट्रेनिंग नहीं करवाई गई।

फायर ट्रेनिंग कोर्स में यह दी जाती है जानकारी

फायर ट्रेनिंगमें प्रशिक्षण करने वाले कर्मचारी को छह महीने की ट्रेनिंग के दौरान हादसा होने पर किस तरह से आग पर काबू पाने और जनहानि व आग को जल्द से जल्द कैसे बुझाया जा सके। इसके अलावा हादसा होने पर रेस्क्ूयो किस तरह से किया जाए सहित प्रशिक्षण में अन्य चीजें की जानकारी भी बारीकी से दी जाती है। ट्रेनिंग कोर्स के लिए योग्यता हायर सेकंडरी व हाईस्कूल रखी गई है। यह ट्रेनिंग भोपाल प्रशिक्ष्ण स्कूल अथवा नागपुर ट्रेनिंग संस्थान कराई जाती है।

छह-छह लोगों की टीम बनाकर करवानी चाहिए ट्रेनिंग

वर्तमान में फायर बिग्रेड में कम पढ़े लिखे लोग भी लगे हुए है। जिन्हें ट्रेनिंग नहीं करवाई जा सकती है। ऐसे लोगों की छटनी कर विभाग को योग्य व प्रशिक्षण वाले कर्मचारियों को रखना चाहिए। जिससे भविष्य में 14 अगस्त 2021 जैसी घटना न हो। कर्मचारियों की योग्यता कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।साथ ही सभी कर्मचारियों की 6-6 लोगों की टीम बनाकर ट्रेनिंग करवाना चाहिए। हालांकि नगर निगम व फायर बिग्रेड के जिम्मेदारों द्वारा समय पर लोकल स्तर पर ही कर्मचारियों बालभवन सहित अन्य जगहों पर ट्रेनिंग देते रहे।

शासन की ओर से ट्रेनिंग करवाने के लिए पूर्व में दो लोगों का नाम मांगा गया था। जिसे भेज भी दिया गया था और वह ट्रेनिंग के लिए भी गए हुए थे। यदि ट्रेनिंग नहीं हुई है तो कर्मचारियों को ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
किशोर कान्याल आयुक्त नगर निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *