राजनीति के लिए स्पोर्ट्स में नहीं आया … महानआर्यमन सिंधिया बोले- युवा क्रिकेटर्स के लिए कुछ करने आया हूं, भविष्य में MP की टीम IPL का हिस्सा बनेगी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया हाल ही में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के हाल ही उपाध्यक्ष बने हैं। उनका कहना है कि वे पॉलिटिकल करिअर के लिए GDCA से नहीं जुड़े हैं। वे युवा हैं और युवाओं के बारे में सोचकर ही क्रिकेट में कुछ करने आए हैं। उनके मुताबिक यह सोच ग्वालियर या प्रदेश तक सीमित नहीं है। निकट भविष्य में देश के युवा क्रिकेटर्स को भी इसका लाभ दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। यह बात उन्होंने भास्कर से विशेष बातचीत में कही। उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश :

क्या पॉलिटिक्स में पहुंचने के लिए स्पोर्ट्स फील्ड मददगार हो सकती है

यह देश युवाओं का है। युवाओं के लिए कुछ करना है तो हम स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स किसी के जरिए भी कुछ कर सकते हैं। क्योंकि स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स एक सिक्के के दो पहलू हैं। स्पोर्ट्स के जरिए भी बेस्ट प्लेयर बनकर बतौर करिअर भविष्य बना सकते हैं। उसी तरह पॉलिटिक्स के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अच्छी एजुकेशन पॉलिसी से करिअर बना सकते हैं। रही बात पॉलिटिक्स में पहुंचने के लिए स्पोर्ट्स फील्ड की जरूरत पड़ती है, ऐसा मुझे नहीं लगता।

IPL में ग्वालियर व प्रदेश को किस तरह देखते हैं?

मप्र की टीम निकट भविष्य में IPL का हिस्सा बनेगी। इसके लिए MPCA के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा ग्वालियर में IPL के मैच लेंगे। जिससे स्टेट की इकॉनोमी और टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और GDCA के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

BCCI में शहर और प्रदेश की पहचान कैसे बढ़ाएंगे?

GDCA में आने के पीछे मंशा यही है कि युवाओं को क्रिकेट में आगे बढ़ाऊं। शहर और प्रदेश की BCCI में अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हूं। विभिन्न प्रदेशों की एसोसिएशन की वर्किंग देखने के साथ उक्त पदाधिकारियों से चर्चा कर नई प्लानिंग बनाएंगे।

GDCA में किस तरह काम करेंगे? क्या प्लानिंग रहेगी?

GDCA में आयोजित होने वाली बैठक में मैं जल्द भाग लूंगा। सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर क्रिकेट के हर एंगल पर काम शुरू करेंगे। अगर जिम्मेदार सही से नहीं चलेंगे तो GDCA से बाहर हो जाएंगे। हर काम की मॉनिटरिंग होगी।

अच्छी क्रिकेट पनपने के लिए कमियों पर कैसे काम करेंगे?

हर क्रिकेटर्स से सीधे संवाद रखना मेरी पहली प्राथमिकता है। ग्राउंड लेवल पर सटीक जानकारी क्रिकेटर्स से ही मिलेगी। कोशिश रहेगी कि ज्यादा समय क्रिकेटर्स के बीच निकालूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *