प्रायवेट स्कूल ने शुरू नहीं किया नया सत्र, आपके बच्चे के स्कूल में भी तो नहीं ये नाटक

1600 बच्चों की फीस नहीं मिलने के कारण नया सत्र शुरू ही नहीं किया गया। ऐसे में उन बच्चों का भविष्य भी अंधकर में डूब रहा है, जिनके परिजनों ने समय पर फीस जमा कर दी है. …..

इंदौर. बच्चों की स्कूल फीस नहीं मिलने के कारण मध्यप्रदेश के कई स्कूलों ने नया शिक्षण सत्र प्रारंभ नहीं किया है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसा ही एक मामला इंदौर शहर में नजर आया, जब बाल अधिकार आयोग सदस्य स्कूलों के निरीक्षण पर निकले, एक निजी स्कूल द्वारा करीब 1600 बच्चों की फीस नहीं मिलने के कारण नया सत्र शुरू ही नहीं किया गया। ऐसे में उन बच्चों का भविष्य भी अंधकर में डूब रहा है, जिनके परिजनों ने समय पर फीस जमा कर दी है, कहीं ऐसा तो नहीं जहां आपका बच्चा पढऩे जाता है, उस स्कूल में भी ऐसा ही मामला हो और आपको पता नहीं है।

Private school

Private school
बाल अधिकार आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने शनिवार को शहर के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया और वहां बच्चों से मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की। पश्चिम क्षेत्र के एक निजी स्कूल में निरीक्षण के दौरान जब वहां बच्चों के बारे में पूछा गया तो कहने लगे अभी हमने नया शिक्षण सत्र शुरू नहीं किया। हमारी संस्थान के 1600 विद्यार्थियों ने अभी तक फीस नहीं दी है। जिसके चलते हम शिक्षण सत्र शुरू नहीं कर पाए हैं।
इस पर उन्होंने प्रबंधक को फटकार लगाते हुए कहा, जिन्होंने फीस जमा कर दी है, उनका क्या? इस पर प्रबंधक ने कहा, आप लिखित में दे दो कि जिनकी फीस जमा हो गई है, उनके लिए कक्षाएं संचालित कर दें। चौहान ने जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास से कहा कि आपने इनको स्कूल खोलने के निर्देश नहीं दिए क्या, इस पर वे बोले दिए हैं, तो उन्होंने कहा इन्होंने स्कूल शुरू नहीं किए, इसके बाद अन्य स्कूलों में भी चौहान पहुंचे। उन्होंने बच्चों से चर्चा की और उन्हें मोबाइल से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान देने की समझाइश दी, इस दौरान बाल संरक्षण समिति के भगवानदास साहू, एडिशनल डीसीपी हेडक्वाटर मनीषा पाठक, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *