प्रायवेट स्कूल ने शुरू नहीं किया नया सत्र, आपके बच्चे के स्कूल में भी तो नहीं ये नाटक
1600 बच्चों की फीस नहीं मिलने के कारण नया सत्र शुरू ही नहीं किया गया। ऐसे में उन बच्चों का भविष्य भी अंधकर में डूब रहा है, जिनके परिजनों ने समय पर फीस जमा कर दी है. …..
इंदौर. बच्चों की स्कूल फीस नहीं मिलने के कारण मध्यप्रदेश के कई स्कूलों ने नया शिक्षण सत्र प्रारंभ नहीं किया है, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसा ही एक मामला इंदौर शहर में नजर आया, जब बाल अधिकार आयोग सदस्य स्कूलों के निरीक्षण पर निकले, एक निजी स्कूल द्वारा करीब 1600 बच्चों की फीस नहीं मिलने के कारण नया सत्र शुरू ही नहीं किया गया। ऐसे में उन बच्चों का भविष्य भी अंधकर में डूब रहा है, जिनके परिजनों ने समय पर फीस जमा कर दी है, कहीं ऐसा तो नहीं जहां आपका बच्चा पढऩे जाता है, उस स्कूल में भी ऐसा ही मामला हो और आपको पता नहीं है।