जेल में नशे का कारोबार, सुरक्षाकर्मी ही दे रहे हैं चरस की गोली
जेलकर्मी से 20 हजार रुपएऔर दो चरस की गोली बरामद, जेलकर्मी को निलंबित कर शाजापुर अटेच किया
उज्जैन. केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में जेलकर्मियों बेखौफ होकर गैर कानूनी काम करने में लगे हुए हैं। जेल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। एक बार फिर मंगलवार को जेल में एक जेलकर्मी के पास से चरस की दो गोलियां और 20,020 रुपए नकद बरामद हुए हैं। आशंका है कि वह कैदियों को नशीली गोलियां बांटकर उनसे रुपए वसूल कर लाया था। फिलहाल उसे निलंबित कर शाजापुर जेल में अटैच किया है।
नशीली गोली व रुपए के साथ पकड़ाया जेलकर्मी राजेश उमेहरकर है। उसे जेल अधिकारियों ने मंगलवार शाम 6.20 बजे उसे समय पकड़ा जब कैदियों को बैरक में बंद किया जाता है। बताया जा रहा है कि जेलकर्मी राजेश की संदिग्ध गतिविधियों के चलते उस पर लंबे समय से नजर थी। मंगलवार शाम को जब वह जेल के अंदर बैरक से बाहर आ रहा था तो उसे रोककर तलाशी ली गई।
भैरवगढ़ जैल से ये मामले भी आ चुके हैं सामने
जेल में बैठकर करोड़ों की साइबर ठगी
भेरवगढ़ जेल में करोड़ों रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया। जेल में बंद सायबर क्राइम एक्सपर्ट अमर अंनत अग्रवाल ने गंभीर आरोप लगाए थे कि सहायक जेल अधीक्षक और जेलर उसे इंटरनेट डोंगल व लेपटॉप उपलब्ध करवाते थे। इससे वह जेल में बैठकर देश और विदेश के खातों को हैक कर साइबर ठगी करता था। मामले में जांच बैठी और अधिकारियों को स्थानांतरितकिया गया। सवाल है कि आखिर साइबर अपराधी को इंटरनेट की सुविधाएं कैसे मिल गई।
जेल सिपाही मुंह में चरस रख करते है तस्करी
जेल में तैनात सिपाही ही बंदियों को मादक पदार्थ पहुंचाते पकड़ा गए। जेल प्रहदी शाहरुख, बलराम और यशपाल कहार को मुंह में चरस दबा कर अंदर ले जाते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया था। तीनों ने कबूला कि वह 800 से 1000 रुपए में कैदियों को चरस देते थे। जेल अधीक्षक ने तीनों को निलंबित करते हुए थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया।
जेल अधीक्षक को धमकी
जेल में ड्यूटी को लेकर जेल अधीक्षक उषा राज को ही मोबाइल पर धमकी दी गई। जेल प्रहरी शिवानी को नाइट ड्यूटी से हटवाने को अज्ञात व्यक्ति ने जेल अधीक्षका को धमकी दी। इसमें देख लेने तक कहा गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
प्रहरी जेल में जा रहा था मोबाइल
जेल में कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सारे कायदों को तोड़ रहे हैं। पिछले दिनों जेल प्रहरी महबूब को जेल के अंदर मोबाइल ले जाते पकड़ा था। आशंका है कि बंदियों को मोबाइल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही थी। जेल अधीक्षक की शिकायत पर ही प्रहरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
जेलर लड़िया पर लगे थे गंभीर आरोप
झिंझर कांड की महिला आरोपी ने जेल के जेलर संतोष लड़िया पर दैहिक शोषण के आरोप लगाए थे। इस मामले में जांच चल रही है। बाद में जेलर लड़िया को मुख्यालय अटैच किया गया था।