– सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर प्रशासन शुरू करेगा बुलडोजर की कार्रवाई

ग्वालियर …एंटी माफिया मुहिम में अब जिला प्रशासन सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है। पिछले दिनों जो तीन पेयजल पैकिंग की अवैध फैक्टि्रयां पकड़ी गई थीं, उनसे यह साफ हो गया है कि शहर में धड़ल्ले से पैक्ड पानी के नाम पर काला कारोबार चल रहा है। अब इन तीन अवैध फैक्टि्रयों पर बुलडोजर तक चलाने की कार्रवाई की जा सकती है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एंटी माफिया मुहिम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। खास बात यह कि इन फैक्टि्रयों पर लाइसेंस तो दूर रजिस्ट्रेशन तक नहीं था और कार्रवाई के दौरान स्टाफ भी भाग गया था। ़गिर्मियों का सीजन आते ही पानी और शीतल पेय का कारोबार जोर पकड़ने लगता है। इसमें ब्रांडेड कंपनियों का कारोबार तो बढ़ता ही है साथ ही अवैध कारोबार करने वाले मौके का फायदा उठाने से नहीं चूकते। शहर के अलग-अलग इंडस्टि्रयल इलाकों में पेयजल पैकिंग की अवैध फैक्टि्रयां फल-फूल रही हैं। एक के बाद एक फूड एंड सेफ्टी टीम ने यह अवैध फैक्टि्रयां पकड़ी हैं। ़यिह अवैध फैक्टि्रयां सील: गिरवाई क्षेत्र में अफसरों की टीम ने अमृत एक्वा ब्रांड से चलने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की थी। यह फर्म विवेक द्विवेदी के नाम पर मिली। यहां न रजिस्ट्रेशन मिला न लाइसेंस और मौके से स्टाफ भी टीम को देखकर भाग गया था। इसके बाद 12 अप्रैल को विवेक द्विवेदी ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया। कांच मिल क्षेत्र में पूजा इंटरप्राइजेज नाम की पेयजल फैक्ट्री पकड़ी गई थी। पहले झांसी रोड पुलिस ने आटो पकड़ा था जिसमें पानी की बोतलें भरी मिलीं और इसके रोकने पर पता चला कि यह कांच मिल की फैक्ट्री से आई थीं। यहां से भी स्टाफ मौके से भाग गया था। शिवपुरी लिंक रोड पर मधुवन नगर में राजेंद्र सिंह तोमर की ड्राप इट पेयजल पैकिंग की फैक्ट्री मिली थी। इस पर भी रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस कुछ नहीं मिला था। यह फैक्ट्री भी अभी सील है।

मंगलवार: यहां हुई सैंपलिंग

फूड एंड सेफ्टी टीम के अभिहीत अधिकारी अशोक चौहान ने मंगलवार को विवेक द्विवेदी की फैक्ट्री खुलवाकर पानी की सैंपलिंग कराई। इसके बाद फैक्ट्री फिर बंद करा दी गई। छापे वाले दिन स्टाफ भाग गया था इसलिए सैंपल नहीं हो सके थे। वहीं बलवंत नगर स्थित सरस्वती डेयरी से मिक्स मिल्क व पनीर, गुरू आशीष डेयरी चार शहर का नाका से घी व लूज पनीर का सैंपल लिया।

सेहत से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पेयजल की अवैध फैक्टि्रयों की विस्तृत जांच करा रहे हैं और बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर