ग्वालियर .. मैरिज गार्डन, वाटिकाओं में फिर लौटी रौनक …

गार्डन में कस्टमर को रिझाने बनाए सेल्फी पॉइंट, आयोजक की डिमांड पर डेकोरेशन, लाइटिंग – कोविड के बाद फिर बदला माहौल…..

एक हजार से ज्यादा छोटे बड़े गार्डन शहर में हैं

ग्वालियर में करीब एक हजार से छोटे-बड़े मैरिज गार्डन, विवाह वाटिका हैं। जिनमें 50 मैरिज गार्डन ऐसे हैं जो बड़े और वीआईपी मैरिज गार्डन की श्रेणी में आते हैं। इनका किराया भी 5 से 10 लाख रुपए है। इसके अलावा 250 होटल हैं जिनमें शादियां होती हैं। दो साल बाद यह भी गार्डन व होटल एक बार फिर कार्यक्रम के लिए तैयार हैं।

कस्टमर की खुशी के लिए सब कुछ करने को तैयारशहर के चर्चित गार्डन बंधन गार्डन के मैनेजर मनीष सक्सैना ने बताया है कि कोविड के माहौल से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर मैरिज गार्डन मंे रौनक लौटी है। कस्टमर की च्वाइस पर ही पूरे इवेंट की डेकोरेशन करते हैं। जैसे लाइटिंग उनको चाहिए वैसी ही सजावट की जा रही है। एन्ट्री गेट से लेकर स्टेज तक की थीम सेट है। अलग-अलग थीम पर स्टेज बनाई गई हैं।

दुल्हन की एन्ट्री को लेकर हाइड्रोलिक क्रेन भी तैयार

कुछ बड़े गार्डन में दुल्हन और दूल्हे की एन्ट्री को भी यादगार बनाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन का इंतजाम किया गया है। जैसे हर दुल्हन की इच्छा होती है कि आसमान से उसके लिए कोई राजकुमार आए तो दूल्हा इसी अंदाज में आता दिखेगा और दुल्हन की एन्ट्री भी इसी तरह की जा रही है।

मेहमानों के लिए सेल्फी पॉइंट

मैरिज गार्डन में मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं। क्योंकि शादी में मेहमान एंजॉय के साथ सेल्फी या फोटोग्राफी में ज्यादा रूचि रखते हैं। कई गार्डन में म्यूजिकल फाउंटेन लगाए गए हैं, कहीं प्राकृतिक रूप देने झरने बने हैं तो कहीं एफिल टॉवर लगाए गए हैं। जिससे लोग उनकी ओर आर्कषित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *