बिना हेलमेट वाहन चलाने में ग्वालियर प्रदेश में अव्वल, 17973 चालान बने, प्रदेश में पिछले 3 माह में हुई कार्रवाई पर बनी रिपोर्ट में खुलासा
प्रदेश में ओवर स्पीड व रेड सिग्नल क्रॉस करने की वजह से लाइसेंस निलंबन में इंदौर वाले सबसे आगे है। जबकि बिना हेलमेट वाहन चलाने के कारण बने चालान के मामले में ग्वालियर अव्वल है। बीते तीन महीने जनवरी से मार्च 2022 के आंकड़ों के मुताबिक इंदौर में 884 दो व चार पहिया वाहन चालक ओवर स्पीड, रेड सिग्नल क्रॉस करने व मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े गए।
ऐसे सभी 884 चालकों के तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिए हैं। इसी अवधि में ग्वालियर में बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले सबसे ज्यादा 17,973 लोग पकड़े गए। इन पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान की कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर पूरे प्रदेश में 1529 दो पहिया वाहन चालक व 1091 चार पहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों द्वारा 3 माह के लिए निलंबित किए गए हैं।
4 महानगरों में जबलपुर व भोपाल में सबसे कम लाइसेंस निलंबित हुए
लाइसेंस निलंबन में प्रदेश के 4 महानगरों सबसे कम कार्रवाई जबलपुर व भोपाल में हुई। पहले नंबर पर इंदौर में 884, ग्वालियर में 421, भोपाल 125 तो जबलपुर के 45 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए।
तीन माह में 2620 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस किए सस्पेंड
तीन माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने प्रदेश के 51 जिलों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान 2620 ड्राइविंग लाइसेंस 3 माह के लिए सस्पेंड किए हैं।
अरविंद सक्सेना, अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन)