स्वागत की तैयारी पूरी:शहर में शाह 8 घंटे 10 मिनट रुकेंगे, 2500 से ज्यादा बाहरी वाहन आएंगे, जाम से बचने 8 कैटेगरी में ट्रैफिक प्लान तैयार
- शाह के दौरे को लेकर सुरक्षा बलों ने गांधी नगर, लाऊखेड़ी इलाके में मार्च पास्ट किया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल दौरे पर रहेंगे। शाह सुबह 10:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे और करीब 8 घंटे 10 मिनट तक शहर में रहेंगे। गृहमंत्री के भोपाल दौरे को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस ने बड़े बदलाव करते हुए आठ कैटेगरी में ट्रैफिक प्लान बनाया है।
जंबूरी मैदान पर होने वाली सभा के दौरान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शहर के एक रास्ता आम लोगों के लिए और तीन रास्ते यात्री बसों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इस व्यवस्था को कैटेगरी 5 में रखा गया है। कार्यक्रम में 2500 से ज्यादा बाहरी वाहन आएंगे।
इन वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कैटेगरी 1 और 2 में रखी है। वहीं वीआईपी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कैटेगरी 3 में है। मीडिया के वाहनों की पार्किंग कैटेगरी 4 में जबकि कैटेगरी 6 से 8 में शहर का डायवर्जन प्लान रखा गया है।
ऐसा रहेगा डायवर्जन प्लान
- अवधपुरी से सुरभि इन्क्लेव, ऋषिपुरम् चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका या वीर सावरकर सेतु से 10 नंबर मार्केट की ओर वाहन आ जा सकेंगे।
- अवधपुरी से सुरभि इन्क्लेव, ऋषिपुरम् चौराहा, प्रगति नगर कॉलोनी, ओम ऑटो होंडा गली के सामने साकेत नगर, एम्स होकर भी आ और जा सकेंगे।
- पिपलानी-अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से जा सकेंगे।
- मानसरोवर तिराहा से 7 नंबर चौराहा की ओर दो बजे के बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
- मानसरोवर तिराहा से 7 नंबर, व्यापमं चौराहा, लिंक रोड-1 की ओर जाने के लिए प्रगति चौराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापमं चौराहा, लिंक रोड -1 की ओर जा सकेंगे।
सुबह 8 से शाम 6 तक ये व्यवस्था
- एमजी चौराहे से अवधपुरी चौक (जंबूरी मैदान के सामने की रोड) तक आम लोगों की आवाजाही बंद
- आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
- इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
- हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की ओर यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
यात्री बसों की यह रहेगी व्यवस्था
- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल से आने वाली बसें हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी आ-जा सकेंगी। आईएसबीटी से आगे नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- सागर, छतरपुर, दमोह से आने वाली बसें पटेल नगर बायपास, चोपड़ा कला, भानपुर चौराहा, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड या इंदौर की ओर जा सकेंगी।
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड पर जाएंगी। इन बसों का लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की ओर आवागमन कर सकेगी।