– वन विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

Gwalior Plantation News: ग्वालियर.। जिले में हर साल बरसात में होने वाले पौधरोपण के लिए वन विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस साल बारिश के मौसम में साढ़े आठ लाख पौधे रोपने के लिए वन विभाग की नर्सरी में पौध तैयार की जा रही हैं। इनमें बड़ी संख्या में छायादार, फलदार व फूलों वाले पौधे भी तैयार किए जा रहे हैं। वन विभाग की तपोवन और सिटी सेंटर स्थित नर्सरी में इनकी पौध तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। वन विभाग की तपोवन स्थित नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के साढ़े आठ लाख पौधे तैयार कर लिए गए हैं। इन्हें शहरभर में रोपा जाएगा।