पांच अवैध कॉलोनी में की तुड़ाई:खुरैरी-जिरैना में 105 करोड़ की 115 बीघा जमीन मुक्त कराई
नगर निगम ने अवैध कॉलोनियों की तुड़ाई की मुहिम में मंगलवार को खुरैरी, खेरिया मोदी, सिंघारपुरा, उदयपुर (बड़ागांव) में कार्रवाई की। इस दौरान अवैध कॉलोनी में बनाए गए ऑफिस, सड़क, सीवर लाइन और बिजली के खंभों की तुड़ाई की गई। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन ने खुरैरी और जिरैना में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
निगम पिछले पांच दिन से अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मुहिम चला रहा है। मंगलवार को सहायक सिटी प्लानर सुरेश अहिरवार, बीके त्यागी, भवन अधिकारी महेंद्र अग्रवाल व नायब तहसीलदार कुलदीप दुबे, मधुलिका सिंह तोमर की टीम मौके पर पहुंची। तुड़ाई से पहले लोग विरोध करने आए, लेकिन पुलिस बल को देखकर शांत हो गए। अवैध कॉलोनी बसाने वालों ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और नगर निगम से अनुज्ञा नहीं ली थी।
इन पर की गई कार्रवाई
- खुरैरी- सर्वे क्र.-569 पर अवैध कॉलोनी बसी हुई थी। ये कॉलोनी नारायणी, रतीराम व पंकज ने बसाई थी। यहां जेसीबी से तुड़ाई की गई।
- खेरिया मोदी- यहां के सर्वे क्रमांक-39 पर शीतल यादव, मनीष यादव और जगदीश सिंह ने अवैध कॉलोनी बना दी थी। यहीं पर नजदीक में अरविंद पाल ने सर्वे क्र.-51/2 और 37 पर अवैध कॉलोनी बसा दी थी। निगम ने यहां निर्माण को तोड़ दिया।
- सिंघारपुर- यहां धर्मेंद्र सिंह और इंदरसिंह यादव ने सर्वे क्रमांक-100, 101 पर अवैध कॉलोनी बसाई थी। यहां भी निर्माण कार्यों को तोड़ा गया।
- उदयपुर (बड़ागांव)- यहां अवैध कॉलोनी का निर्माण भरत यादव ने सर्वे- 56/3 पर किया जिसे तोड़ा गया।
ये शासकीय जमीन मुक्त हुई
जिरैना- यहां भूमि सर्वे क्र-521, 526, 529, 531, 532, 528 कुल 90 बीघा ( 18.596 हेक्टेयर) पर हाकिम सिंह, कप्तान सिंह, ओमप्रकाश बघेल, पुत्तु, दामोदर, कृष्णा ने फसल बो ली और मकान भी बना लिया था। इसे खाली कराकर जमीन मुक्त कराई। इसके बाद मामला पंजीबद्ध करने के लिए पुलिस को पत्र जारी किया है।
खुरैरी- सर्वे क्रमांक-1447/1, 1425/1,1423/1 पर 5.915 हेक्टेयर (25 बीघा) भूमि पर दुर्गेश मंडेलिया ने अवैध कॉलोनी व सड़क निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था। इसे मुक्त कराया गया।
साइंस कॉलेज से लगी जमीन पर अतिक्रमण, 17 को नोटिस
साइंंस कॉलेज परिसर से लगी दो सर्वे नंबरों की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 17 लोगों को तहसीलदार रामनिवास सिकरवार ने मंगलवार को नोटिस जारी किए। एसडीएम सीबी प्रसाद ने कहा कि उक्त नोटिस सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर धारा 248 के तहत दिए गए हैं।
महलगांव के शासकीय सर्वे नंबर 1163 की कुछ भूमि पर तीन स्कूल, एक सामुदायिक भवन व मंदिर सहित कुल पांच अतिक्रमण हैं। इन्हें नोटिस जारी किया गया है। ऐसे ही सर्वे नंबर 1136 पर कुल 12 लोगों के दुकान, मकान, पार्क व पार्किंग जैसे अतिक्रमण मिले थे। इसी आधार पर इन्हें भी नोटिस जारी किए गए हैं।