भोपाल में 1 मई से नई पार्किंग पॉलिसी … नई गाड़ी खरीदते ही निगम एकमुश्त जमा कराएगा शुल्क, 250 से 5 हजार रुपए तक देने होंगे

  • मल्टीलेवल और प्रीमियम पार्किंग का चार्ज लगेगा…..

राजधानी भोपाल में 1 मई से नई पार्किंग पॉलिसी लागू होने जा रही है। मल्टीलेवल एवं प्रीमियम पार्किंग में पहले की तरह चार्ज देना होगा तो नई गाड़ी खरीदते ही नगर निगम एकमुश्त शुल्क जमा करा लेगा। ये शुल्क 250 रुपए से 5 हजार रुपए तक है। टूव्हीलर और फोव्हीलर की कीमत के अनुसार शुल्क जमा किया जाएगा। यानी, गाड़ी की कीमत 50 हजार रुपए के भीतर है तो 250 रुपए लगेंगे। यदि यह फोरव्हीलर है और कीमत 30 लाख रुपए से ज्यादा है तो 5 हजार रुपए तक देने होंगे। दूसरी ओर 1 मई से करीब 50 स्थानों पर पार्किंग चार्ज नहीं लगेगा।

शहर में वर्तमान में संचालित एवं नई प्रस्तावित सभी मल्टीलेवल पार्किंग एवं प्रीमियम पार्किंग को छोड़कर वर्तमान एवं नई प्रस्तावित समस्त ऑनस्ट्रीट/ऑफस्ट्रीट पार्किंग निशुल्क रहेगी। मल्टीलेवल एवं प्रीमियम पार्किंग में पहले की तरह पार्किंग शुल्क वसूली जारी रहेगी। निशुल्क पार्किंग की सुविधा निगम द्वारा निशुल्क घोषित पार्किंग स्थलों पर ही उपलब्ध होगी।

… तो कार्रवाई होगी

  • उक्त स्थानों के अतिरिक्त नो-पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग करने पर नियमानुसार यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी।
  • पार्किंग स्थलों पर अनिश्चित समय तक वाहन रखने की अनुमति नहीं होगी।
  • निशुल्क पार्किंग स्थलों पर युक्तियुक्त समय तक ही वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

ये राशि वसूलेंगे
नगर निगम द्वारा वाहन एजेंसियों के माध्यम से नई गाड़ी खरीदते समय एकमुश्त पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा। इसकी अलग-अलग राशि तय की गई है।

  • टूव्हीलर की कीमत 50 हजार रुपए तक होने पर 250 रुपए पार्किंग शुल्क लगेगा।
  • टूव्हीलर कीमत 50 हजार 1 रुपए से एक लाख रुपए तक है तो 500 रुपए शुल्क रहेगा।
  • टूव्हीलर की कीमत 1 से 5 लाख रुपए तक है तो एक हजार रुपए शुल्क लगेगा।
  • टूव्हीलर की कीमत 5 लाख रुपए तक होने पर 1500 रुपए शुल्क देना होगा।
  • फोरव्हीलर की कीमत 6 लाख रुपए तक होने पर 1500 रुपए चार्ज लगेगा।
  • फोरव्हीलर की कीमत 6 से 12 लाख रुपए के बीच है तो 2 हजार रुपए लगेंगे।
  • फोव्हीलर की कीमत 12 लाख से 30 लाख रुपए के बीच है तो 3 हजार रुपए शुल्क देना होगा।
  • यदि फोव्हीलर की कीमत 30 लाख रुपए तक होने पर 5 हजार रुपए शुल्क लगेगा।

डीलर से लगेंगे लाइफटाइम चार्ज लगेंगे
नई गाड़ी खरीदते समय डीलर लोगों से चार्ज लेंगे और वह नगर निगम को जमा करेंगे। पुरानी गाड़ियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। पुराने स्थानों पर अधिक राशि लेने की शिकायतें निगम को मिलती है। करीब 55 पार्किंग स्थलों पर 1 मई से चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन लोगों को अपनी गाड़ियां वहीं खड़ी करना होगी, जो निर्धारित किए गए हैं। वरना ट्रैफिक पुलिस चालानी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *