73 दिन में चार बार हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश?
अयोध्या में जालीदार टोपियां पहनने की घटना से पहले भी कहीं मंदिर की मूर्ति तोड़ी गई; कहीं मांस फेंका…..
यूपी में सांप्रदायिक संवदेनशीलता बनी रहती है। खासकर पश्चिमी बेल्ट में… लेकिन इस बार निशाने पर थी रामनगरी अयोध्या। आस्था के इस केंद्र से बिगड़ने वाला माहौल पूरे यूपी के लॉ एंड आर्डर पर असर डालने वाला था, लेकिन गनीमत रही कि अयोध्या में मस्जिदों पर आपत्तिजनक पर्चे और मांस फेंकने वालों के चेहरे सामने आ गए।
इन लोगों ने टोपियां पहनकर अयोध्या में माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी कैमरों से सामने आए महेश कुमार मिश्रा समेत इन युवकों तक पहुंची पुलिस ने साजिश के सभी तार जोड़ दिए। जब पुरानी घटनाओं पर नजर डालें तो 73 दिन में चार ऐसी कोशिशें और दिखती हैं। अलीगढ़, अमरोहा, मुरादाबाद और सहारनपुर में भी लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने का प्रयास हुआ। आइए आपको बारी-बारी इन घटनाओं के बारे में बताते हैं…
4 अप्रैल 2022 को हुआ था अमरोहा में बवाल
अमरोहा में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में आग लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। सात धार्मिक किताब को भी आग के हवाले कर दिया गया। घटना से एक वर्ग के लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और हालात संभाले। ASP और सीओ सिटी ने मुआयना किया।
14 फरवरी 2022 को अलीगढ़ में मूर्ति खंडित हो गई थी
अलीगढ़ के थाना मडराक इलाके में अराजक तत्वों ने 200 साल पुराने मंदिर के अंदर घुस कर हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित करते हुए तोड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अराजक तत्वों के द्वारा मंदिर के अंदर घुसकर मूर्तियों को तोड़ा गया है। मंदिर की मूर्तियां तोड़कर हिंदू-मुस्लिम कराने की कोशिश की गई है।
अराजक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़ने के बाद एक पत्र भी मौके पर छोड़ा गया है। इस पत्र में लिखा है, ‘जो अपनी रक्षा नहीं कर सकते…वो आपकी रक्षा क्या करेंगे…. सबका मालिक एक है। इनके अलावा काफी कुछ ऐसी बातें भी लिखी हैं, जिससे माहौल बिगाड़ सकता था’।
2 अप्रैल 2022 को सहारनपुर में गोवंश काट डाला था
नवरात्रि के पहले दिन सहारनपुर में एक बार फिर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। यहां एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल पर गोवंश का कटा हुआ सिर रख दिया गया। हिंदू संगठनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था।
मुरादाबाद में 18 अप्रैल 2022 को शोभायात्रा के दौरान बवाल हुआ था
मुरादाबाद में बजरंग दल और विहिप ने हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली थी। डीजे पर भजनों पर डांस भी हो रहा था। कोतवाली के सामने जुलूस में शामिल लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो सामने वाली मुस्लिम बस्ती से अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगने लगे थे। इन्हीं नारों के बीच दोनों वर्गों के गुटों में झड़प की नौबत आ गई थी। हालांकि, गनीमत रही कि टकराव होने से पहले ही दोनों पक्षों के कुछ समझदार लोगों ने हालात संभाल लिए थे