इस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में बिल्कुल मुफ्त इलाज, एंजियोप्लास्टी-एंजियोग्राफी भी निशुल्क

सभी बीमारियों का मिल रहा मुफ्त इलाज

भोपाल। सरकारी अस्पतालों में अब एंजियोप्लास्टी व एंजियोग्राफी भी होगी और वह भी पूरी तरह मुफ्त। प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में इलाज की ये सुविधा दी भी जाने लगी है। इस अस्पताल में एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी के साथ ही पेसमेकर व प्लास्टिक सर्जरी जैसे महंगे इलाज भी किए जा रहे हैं। खास बात ये है कि अस्पताल में ये इलाज गरीबों के लिए पूरी तरह मुफ्त हैं. आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। जिनके पास ये कार्ड नहीं है उन लोगों को भी ये सुविधाएं न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नहीं, कुछ ही दिनों में यहां बायपास सर्जरी भी होने लगेगी।
asptal5.png

सभी बीमारियों का मिल रहा मुफ्त इलाज
सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में एक ही छत के नीचे किडनी, ह्रदय, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी आदि के विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। अस्पताल में आयुष्मान कार्डधारकों के लिए सुविधाएं पूरी तरह से मुफ्त हैं। जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है वे भी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में बेहद कम दरों पर इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर उन्हें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही देने होते हैं। निजी अस्पतालों के मुकाबले ये शुल्क बहुत कम हैं। कई जांचें भी पूरी तरह मुफ्त हैं। अस्पताल में पलंग और कमरे का खर्च भी अलग से नहीं लगता। अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा सिर्फ 250 रुपये में उपलब्ध है।
सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में ये सुविधाएं भी….
— एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी
— ह्रदय रोगियों के लिए पेसमेसर लगाने की सुविधा
— किडनी के रोगियों के लिए – फैक्चुला की सुविधा, किडनी की बायप्सी
— कैंसर का इलाज, पथरी के आपरेशन, दूरबीन से सर्जरी
— ब्रेन ट्यूमर का आपरेशन, ब्रेन की एंजियोग्राफी, ब्रेन की नसों की जांच
— प्लास्टिक सर्जरी
— कटे-फटे होंठ, कटे अंगों को जोड़ने की सर्जरी
— एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड
— डायलिसिस भी किया जा रहा है।
जल्द मिलेगी ये सुविधाएं
— लीवर सर्जरी होेने लगेगी
-सीटी स्कैन और एमआरआइ की सुविधा भी शुरू होगी। टेंडर प्रक्रिया शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *