BSC नर्सिंग की परीक्षा में नकल! … परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी एक-दूसरे की कॉपी में ताक-झांक करते CCTV फुटेज में दिखे
भिंड जिला परीक्षाओं के आयोजन के दौरान लंबे समय तक नकल को लेकर चर्चा में रहा। एक बार फिर से बीएससी नर्सिंग परीक्षा में नकल होने होने की बात सामने आई है। बीएसएसी नर्सिंग परीक्षा का आयोजन इन दिनों भिंड शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहा है। यहां से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आए है। इस फुटेज में बीएससी नर्सिंग कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में ताका झांकी कर रहे हैं। एक दूसरे से बातचीत करके लिखते नजर रहे है।
इस वीडियो के सामने आने पर शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मच गई है। वीडियो आने के बाद परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था चुस्त दुरूस्त देखी। इस परीक्षा केंद्र पर राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली के युवक परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी शहर के पातीराम शिवहरे नर्सिंग कॉलेज, नवल किशोर शिवहरे, आरएलडी और मृत्युंजय महाविद्यालय के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। ये वीडियो सामने आने के बाद शुक्रवार को प्रशासनिक अफसरों ने भी परीक्षा केंद्र पर नजर रखी।
इस पूरे मामले में कॉलेज के प्राचार्य सुधार दीक्षित का कहना है कि केंद्र पर नकल नहीं हो रही थी। पहला दिन था। सेंटर पर पेपर ऑनलाइन आए थे जिनकी फोटो कॉपी बाहर से कराने के लिए भेजा था। मैं स्वयं गया था। ओएमआर सीट पहले दे दी थी। पेपर परीक्षा हॉल में नहीं बांटा गया था। उसी समय का परीक्षार्थी आपस में परीक्षा हॉल में बातचीत कर रहे थे। ये सीसीटीवी फुटेज उसी समय के हैं।