दो घंटे देरी से पहुंचे फूड सेफ्टी अफसर …. क्रीम में मरी हुई मक्खियां, बदबू मार रहे थे दुग्ध प्रोडेक्ट, 57 KG नष्ट कराया

भिंड के देहात थाना पुलिस ने चंदूपुरा गांव में एक डेयरी पर छापामार कार्रवाई की। ये डेयरी भारी मात्रा में दुग्ध प्रोडेक्ट मिले। ये प्रोडेक्ट गंदगी के बीच तैयार किए जा रहे थे जोकि सड़े हुए थे। दुग्ध पदार्थों में बदबू आ रही थी। ये सूचना जब फूड सेफ्टी अफसरों को दी गई। वे पहले टालामटोली करते रहे। करीब दो घंटे देरी से मौके पर पहुंचे। यहां सड़े व दुर्गंध मारते दुग्ध प्रोडेक्टों को नष्ट कराया गया।

शनिवार की शाम चंदूपुरा गांव में भिंड की साइबर सेल पुलिस व देहात थाना पुलिस ने गोपाल शर्मा की डेयरी पर छापामारा। यहां मिलावटी प्रोडेक्ट तैयार होने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो दंग रह गई। मौके पर भारी मात्रा में दुग्ध पदार्थ तैयार मिला। भारी मात्रा में डेयरी पर रखा तैयार दुग्ध पदार्थ दुर्गंध मार रहा था। जिनके अंदर मरी हुई मक्खियां पड़ी हुई थी। पुलिस की सूचना पर दो घंटे देरी से फूड अफसर रेखा सोनी पहुंची। इसके बाद 57 किलोग्राम सड़ा व दुर्गंध मारता पनीर, क्रीम समेत अन्य प्रोडेक्ट नष्ट कराए गए। वहीं मौके से पांच सेम्पल भी लिए गए। आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *