271 करोड़ रुपए लेकर भागीं दुबई की महारानी, PM पति से की तलाक की मांग

लंदन: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रधानमंत्री और अरबपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पत्नी राजकुमारी हया बिन्त अल हुसैन के अपने पति को छोड़ककर दुबई से भागने की खबरें हैं. खबरों के मुताबिक राजकुमारी हया अपने दो बच्चों के साथ लंदन में छुपकर रह रही हैं. राजकुमारी हया अपने पति से शादी तोड़ना चाहती हैं और इसीलिए वह कथित तौर पर यूएई से 31 मिलियन पाउंड (करीब 271 करोड़) रुपए लेकर दुबई से भाग गई हैं. वह इन पैसों से नई जिंदगी शुरू करना चाहती हैं.

जर्मनी से राजनीतिक शरण की मांग की

चर्चा है कि जोर्डन के राजा किंग अब्दुल्लाह की बहन राजकुमारी हया दुबई छोड़ने के बाद सबसे पहले जर्मनी गईं. यहां से उन्होंने कथित तौर पर यूएई के पीएम और अपने पति से तलाक की मांग की है. राजकुमारी हया अपने दो बच्चों 11 साल की जलीला और सात साल के जावेद के साथ गई हैं. खबरों के मुताबिक जर्मनी पहुंचने के बाद उन्होंने यहां राजनीतिक शरण की मांग की.

ओक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं राजकुमारी हया

बता दें कि राजकुमारी हया ओक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं और उन्हें आखिरी बार 20 मई को देखा गया था. इसके बाद से वह कहां हैं इसके बारे में सिर्फ खबरों से चर्चा चल रही है. वो कहां हैं इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. अमूमन उनका सोशल मीडिया अकाउंट चैरिटेबल वर्क्स से भरा रहता था लेकिन यह अकाउंट भी फरवरी से एक्टिव नहीं हुआ है.

खबरों के मुताबिक जर्मनी के डिप्लेमैट ने की भागने में मदद

अरब मीडिया की अपुष्ट रिपोर्ट पर यकीन करें तो राजकुमारी हया को दुबई से भागने में जर्मनी के एक डिप्लोमैट ने मदद की है. चर्चा ये भी है कि हया के पति और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद की मांग की उनकी पत्नी को वापस किया जाए को जर्मनी के अधिकारियों ने खारिज कर दिया है.

इससे पहले पीएम की बेची भी भागी थीं

बता दें कि इससे पहले यूएई के पीएम शेख मोहम्मद की एक बेटी राजकुमारी लतीफा ने भी दुबई से भागने का प्रयास किया था. उन्हें भारतीय तट के करीब पकड़ लिया गया था और तब से खबर है कि वह दुबई में ही रह रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *