दिल्ली की सस्ती शराब पर नकेल कसने को संयुक्त आबकारी आयुक्त ने की बैठक, दिए ये निर्देश
मंडल के संयुक्त आबकारी आयुक्त ने शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों व उनके प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि दिल्ली में शराब की दुकानों पर छूट के चलते विक्रेताओं को निर्देशित किया जाए कि खरीदारों को अधिक मात्रा में शराब की बिक्री न की जाए।
जिला आबकारी कार्यालय गाजियाबाद में बैठक करते हुए मंडल के संयुक्त आबकारी आयुक्त ने शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों व उनके प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि दिल्ली में शराब की दुकानों पर छूट के चलते विक्रेताओं को निर्देशित किया जाए कि खरीदारों को अधिक मात्रा में शराब की बिक्री न की जाए। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली की शराब उत्तर प्रदेश के किसी अन्य जनपद में पकड़ी जाती है तो शराब जिस दुकान से खरीदी गई है, उस दुकान के विक्रेता व अनुज्ञापी के खिलाफ केस दर्जा कराया जाए।
दिल्ली की सीमावर्ती दुकानों के अनुज्ञापियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि शराब के मूल्य पर जो भारी छूट (रिबेट) दी जा रही है, उसे जल्द ही बंद किया जाए। गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशि दिए कि दिल्ली बॉर्डर पर प्रतिदिन टीमें बनाकर सघन चेकिंग अभियान जारी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।