राजस्थान: जयपुर शहर में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, आम लोगों को मिली राहत
जयपुर: पिछले 4 दिनों से जयपुर शहर में तनाव के कारण बंद रही इंटरनेट सेवा को शनिवार को 10 बजे से शुरू कर दिया गया. जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है. बता दें, शास्त्री नगर दुष्कर्म मामले में बवाल के बाद जयपुर शहर के 13 थाना इलाको में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था.
घटना के बाद अफवाहों के कारण बवाल बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई थी. जिसे शनिवार 10 बजे से संभागीय आयुक्त केसी वर्मा के आदेश के बाद बहाल कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद इंटरनेट सेवा चालू रहने के कारण कई इलाकों में तनाव का माहौल बढ़ा. जिसे देखते हुए यह अवधि बढ़ाई गई थी. आपको बता दें कि जयपुर में 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना हुई थी. जिसके बाद सोशल मीडिया में अफवाह फैलने की बात सामने आई. जिसके बाद यह प्रतिबंध लगाया गया.माना जा रहा है कि जयपुर शहर में तनाव कम होता देख यह आदेश जारी किया गया है. इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण जिस कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर में तनाव बढ़ता देख पुलिस प्रशासन को जरुरी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए थे. इसके साथ ही उन्होंने जयपुर शहर के आम लोगों को अफवाहों से बचने की सलाह भी दी थी.