भिंड में कांस्टेबल से मारपीट … आरक्षक पर शराबियों ने किया हमला

वारंट लेकर निकले आरक्षक पर शराबियों ने किया हमला …

भिंड के उमरी थाना में पदस्थ कांस्टेबल के साथ शराब पी रहे रहे बदमाशों ने मारपीट कर दी। कांस्टेबल के वारंट फाड़ दिए। जान से मारने की धमकी देते भाग गये।

उमरी थाने में पदस्थ कांस्टेबल आकाश शुक्ला गुरुवार की शाम 7 बजे वारंट तामील कराने भिंड आया था। इटावा रोड काली माता मंदिर के पास एक गुमठी पर रूका। यहां कांस्टेबल रूका और उस समय कांस्टेबल ने पता पूछा। पुलिस वाला जानकर शराब पी रहे युवकों की बहस हो गई। कांस्टेबल ने जैसे ही शराबियों का फोटो खींचा वैसे ही उग्र हो उठे और उन्होंने मारपीट कर दी। कांस्टेबल ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पहूंचकर दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *