ग्वालियर : नगर निगम की कार्रवाई … ? दो अवैध कॉलोनी में ऑफिस तोड़े, बिजली के खंभे और सड़क-सीवर लाइन उखाड़ीं
- पिछले दिनों निगम को पुलिस बल नहीं मिला था, इसलिए कार्रवाई ठहर गई थी
- पुलिस बल मिलते ही निगम का अमला जेसीबी लेकर तुड़ाई करने जा पहुंचा
मुरार मुक्तिधाम के पास अवैध तरीके से बसाई जा रहीं दो कॉलोनियों पर नगर निगम अमले ने तीसरी बार तुड़ाई की। यहां पर दो कॉलोनाइजर ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और निगम की बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी एक बार फिर से बसाना शुरू कर दिया था। पिछले दिनों निगम को पुलिस बल नहीं मिला था, इसलिए कार्रवाई ठहर गई थी।
शुक्रवार को पुलिस बल मिलते ही निगम का अमला जेसीबी लेकर तुड़ाई करने जा पहुंचा। यहां पर डॉली एन्क्लेव सहित एक अन्य कॉलोनी के निर्माण कार्यों को उखाड़ फेंका। निगम के सहायक सिटी प्लानर वीके त्यागी, भवन अधिकारी वीरेंद्र शाक्य, भवन निरीक्षक अमित गुप्ता और निगम के पटवारी सतेंद्र श्रीवास्तव मदाखलत टीम के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।
इन सर्वे नंबरों पर हुई तुड़ाई
तुड़ाई करने पहुंचे निगम अमले ने गोसपुरा के सर्वे क्रमांक 2192, 2193, 2194 और 2223 पर डली सीवर की लाइन और रोड को उखाड़ फेंका। इसके बाद डॉली एन्क्लेव में सर्वे क्रमांक-2184/2 पर जेसीबी चलाई। यहां पर आफिस को गिराया गया। बिजली के खंभे उखाड़ कर फेंक दिए गए। सीवर लाइन और सड़क को उखाड़ फेंका। गौरतलब है कि उक्त अवैध कॉलोनी में तुड़ाई की कार्रवाई तीसरी बार की गई।