कंट्रोल कमांड सेंटर:दिन में 170 लाइट जलते मिलीं, बंद कराईं; 52 हजार में से 27 हजार एलईडी की मॉनीटरिंग शुरू हुई
ग्वालियर में लगीं 52 हजार एलईडी में से पहले चरण में 27 हजार की निगरानी मोतीमहल स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर से शुरू हो गई है। अब अफसरों को उन एलईडी का तत्काल पता चल रहा है, जो दिन में चालू रहती हैं या फिर शाम को बंद हो जाती हैं। यह सिस्टम अभी ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा में चालू किया गया। कंट्रोल कमांड सेंटर को मंगलवार सुबह भी 170 एलईडी ऑन रहने की जानकारी मिली। टीम को फोन लगाकर चालू एलईडी को बंद करने के लिए भेजा गया।
ईईएसएस कंपनी 26 करोड़ रुपए में एलईडी लाइट लगाने का काम कर रही है। एलईडी लाइट आटोमैटिक बंद और चालू हो, इसके लिए कंपनी ने सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल मॉनीटरिंग सिस्टम( सीसीएमएस) थ्री और वन फेस के लगाए हैं। अभी 800 सीसीएमएस लग चुके हैं। इन पर 27 हजार लाइट को जोड़ा गया है। 100 और सीसीएमएस लगने के बाद शेष लाइट्स भी जुड़ जाएंगी।
12 घंटे ऑन रहती हैं लाइट्स
27 हजार एलईडी को सीसीएमएस से जोड़ने के बाद 12 घंटे ऑन रखने का समय तय किया गया है। शाम 6:30 से 7 बजे तक ये ऑन हो जाती हैं और सुबह 6:30 से 7 बजे तक ऑफ हो जाती हंै। यदि इसके बाद भी लाइट जलती हैं, तो स्टाफ को मौके पर भेजा जाता है।
ये जता चुके हैं नाराजगी
एलईडी प्रोजेक्ट को लेकर विधायक प्रवीण अग्रवाल, डॉ.सतीश सिंह सिकरवार से लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक नाराजगी जता चुके हैं। एक बार कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कंपनी पर काफी नाराजगी जताई थी।
हां, मॉनीटरिंग चालू की है
एलईडी प्रोजेक्ट के तहत लगाई गईं एलईडी की मॉनीटरिंग शुरू हो गई है। अब कंट्रोल कमांड सेंटर पर सुबह ही पता चल जाता है कि लाइट कौन से चालू रह गई है। उसे तत्काल टीम को पहुंचाकर चेक कराकार बंद कराया जाता है।
-नीतू माथुर, प्रभारी सीईओ, स्मार्ट सिटी